कल शाम पापा बाजार से आटा खरीद कर लाए. मम्मी ने आटे को स्टील के बड़े बर्तन में डाल दिया और रैपर नीचे रख दिया . मै सब ध्यान से देख रहा था , जैसे ही मौका मिला , रैपर को उठा लिया और खेलने लगा , खेल खेल ही में रैपर को मैंने सर में डाल लिया , सारा आटा मेरे बालों/चेहरों पर लग गया, मम्मी की नजर जब मेरे पर पडी , वो देखकर हँसने लगी , पापा को बुला लाई, पापा भी देखकर हँसने लगे , और मै उन्हें हँसता देखकर हँसने लगा .
मेरा नाम माधव हूँ.. .. मेरा जन्म मंजू गीता मिश्रा होस्पीटल पटना में हुआ .आज कल मै मम्मी - पापा के साथ दिल्ली में रहता हूँ.सबका लाडला हूँ और खूब शैतानियाँ करता हूँ . इन सबको सहेज कर पापा (मृत्युंजय कुमार राय) ने ये ब्लॉग बनाया है जहां आप मेरे जहाँ को देख- पढ़ सकते है.
पापा का अपना ब्लॉग भी है - http://qsba.blogspot.com/
0 comments:
Post a Comment