मै अभी एक साल बीस महीने का हूँ और मेरे दो दोस्त है तनु और नमन . रोज मुझसे मिलने आते है (दिन में चार पांच बार ) और मेरे साथ खेलते है ( मेरे साथ कम ,मेरे खिलौने के साथ ज्यादा खेलते है). तनु और नमन भाई बहन है , तनु छ साल की और नमन चार साल का है . ये मेरे साथ खेलते है , मुझे प्यार करते है , मुझे परेशान करते है और कभी कभी मार भी देते है पर मेरे जिन्दगी के पहले साथी है और मै इनसे प्यार करता हू. मम्मी जब मुझे स्कूटर खरीद कर लाई तो इनकी नींद ही उड़ गई , इनकी सुबह शाम मेरे घर में ही गुजरने लगी. ये दोनों दोस्त मेरा स्कूटर बहुत ही चाव से चलाते है और मै ये देख कर खुश होता हूँ .



0 comments:
Post a Comment