Saturday, November 24, 2012

माधव के सहपाठी


माधव के स्कुल (मोंट फोर्ट )  के सहपाठी के नाम , जिनका माधव हमसे जिक्र करता है .


मौलिक 
कुबेर 
पावन 
ऋतिक 
कासमी 
दिव्यांश 
कनिष्क 
जगदीशन 

पावन और माधव एक साथ वैन मे आते जाते है. 

Thursday, November 22, 2012

टेलीफोन का नंबर






माधव स्कुल से एक नया गेम सीख कर आये है . गेम की लाइन  है :

इन पिन सेफ्टी पिन 
खेलना है तो खेलो 
वर्ना ...गेट आउट 
टेलीफोन का नंबर 1,2,3
यू गेट फ्री

"फ्री" जिस के पास खत्म  होगा वही विनर माना जाएगा . घर मे हमेशा माधव ही जीतते है . सुबह जगने से लेकर रात को सोने तक "टेलीफोन का नंबर " घूमता रहता है .

Sunday, November 18, 2012

ऐतिहासिक दिन

कल शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे का मुंबई मे निधन हो गया. पूरी मुंबई ठहर सी गई है . टीवी पर आज दिन भर बाल ठाकरे ही छाए रहे . 
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार आज  शिवाजी पार्क में हुआ.   आजादी के बाद मुंबई में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी का दाह संस्कार इस तरह सार्वजनिक रूप से किया गया .
मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त जुलियो रिबेरो ने कहा कि मुम्बई में आजादी के बाद से ऐसा कोई सार्वजनिक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है.  रिबेरो ने कहा कि सभी छोटे-बड़े अंतिम संस्कार शवदाह गृहों में ही हुए हैं। ऐसा मुंबई में पहली बार हो रहा है. 














Funeral procession enroute Shivaji Park

Friday, November 16, 2012

पिकनिक



आज माधव पिकनिक पर गया था . माधव के क्लास के सारे बच्चे (एल के जी ) पिकनिक मनाने जापानी पार्क , रोहिणी गए थे . पिकनिक जाने की तैयारी माधव कई दिनों से कर रहे थे . परसों मैंने उन्हें टपरवेयर का एक वाटर बोतल खरीदा . पिकनिक का लंच माधव की मम्मी ने तैयार किया , साथ में लेज का एक पैकेट और कैडबरी की दो चोकलेट  .



सुबह में जब माधव की स्कुल वैन घर के सामने आकार होर्न देने लगी , माधव की बेचैनी देखने लायक थी .

पिकनिक बहुत अच्छा रहा , जनाब ने बहुत मस्ती की . पर कल का ही खरीदा टपरवेयर का वाटर बोतल पिकनिक के दौरान ही कहीं गुम हो गया . ऐसा शायद जिंदगी में  हमेशा होता है कि हम कही घूमने जाते है और कुछ सामान छोड़ आते है . माधव के साथ ये पहली बार हुआ है . खैर , पुतर पिकनिक जाकर बहुत खुश है और मैं भी !!!!!!














ये बोतल माधव ने कही गुम कर दी 

Wednesday, November 14, 2012

बाल दिवस की शुभकामनाएँ




Tuesday, November 13, 2012

हैपी दिवाली



Sunday, November 11, 2012

छोटा भीम का नया मूवी (Chhota Bheem Aur Krishna III: Rise of Kirmada




माधव कई दिन से छोटा भीम की इस नयी मूवी (Chhota Bheem Aur Krishna III: Rise of Kirmada  )का इन्तेजार कर रहा था . आज बारह बजे से वो मूवी पोगो चैनल पर आ रही है . मूवी चल रही है 

फैंसी ड्रेस कम्पीटीशन : माधव बना मेट्रो ट्रेन


कल माधव के स्कुल मे फैंसी ड्रेस कम्पीटीशन हुआ . माधव  ने दिल्ली मेट्रो का गेट अप पहन कर पार्टिसिपेट किया . फैंसी ड्रेस कम्पीटीशन की तैयारी और लाइन के बारे मे मैंने इस पोस्ट मे बताया था .

माधव का प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा और एक्ट खत्म होते ही पूरा हाल तालियों से गूंज उठा  . 











माधव का एक्ट देखने के लिए हम सुबह -सुबह बिना कुछ खाए पिए ही माधव के स्कुल पहुच गए थे . जब भूख लगी तो स्कुल की कैंटीन मे पहुचे और ब्रेड पकोडे और समोसे खाए . 







कल कम्पीटीशन के बाद माधव का स्कुल दीपावली के लिए पन्द्रह नवंबर तक बंद हो गया है .


Friday, November 9, 2012

माधव की वुशु प्रैक्टिस













Thursday, November 8, 2012

साइकिल फिर खराब

माधव की साइकिल मेरे लिए बहुत बड़ी समस्या है . साइकिल में कुछ ना कुछ खराबी हर रोज लगी रहती है . कभी हवा निकल जाती है , कभी पंचर हो जाता है , बगैरह बगैरह .

आज कल ताजा समस्या ये है कि एक दिन मेरे  और  माधव  के बीच रेस चल रहा था . मैं पैदल था और माधव सायकिल से . रेस में मैं आगे निकल गया , मुझे पीछे करने के लिए माधव ने  सायकिल बहुत तेज भगाई और आखिर में सायकिल सहित नीचे आ गिरे . माधव को तो कुछ नहीं हुआ पर सायकिल के  दो सपोर्टर पहिया में से एक टूट गया . अब सायकिल आड़ा टेढा चल रहा है . 

अगले शनिवार को सायकिल मिस्त्री के पास अपोइंटमेंट...........उफ़ उफ़ 


Wednesday, November 7, 2012

हीरा स्वीट्स की बालूशाही

कुछ दिन पहले मैं पूर्वी दिल्ली (लक्ष्मी नगर ) की मशहूर दूकान हीरा स्वीट्स से बालूशाही खरीद कर लाया था . देशी घी से बनी ये पारंपरिक मिठाई माधव को बहुत पसंद आई . मिठाई का डब्बा खत्म हो चुका है . माधव ने मिठाई दुबारा लाने की डिमांड की है .

मिठाइयों में लड्डू माधव को बहुत पसंद था . बालूशाही दुसरी पसंद है . 


  

Thursday, November 1, 2012

वुशु (Wushu)




माधव् ने कल से चीनी मार्शल आर्ट "वुशु" (Wushu ) सीखना शुरू किया है . खेल वुशु "कुंग फू' (Kung Fu)की तरह का ही आत्मरक्षा का खेल है .मेरा हमेशा मानना है  कि मनुष्य के पास असीमित शारीरिक  क्षमता होती है. शारीरिक क्षमता को बढ़ाने लिए कुछ ना कुछ खेलना और सीखना जरूरी है.  
माधव खेल मे रूचि दिखा रहे है और ये देखना वाकई सुखद अनुभव है. मैं दूर से ही माधव को वुशु की प्रैक्टिस करते देखता हूँ .माधव के वुशु गुरु "मिरिक लामा" है जो तिब्बत मूल के है .





मार्शल परंपरा में चीन का एक लंबा इतिहास है, जिसमें सैकड़ों विभिन्न शैलियां शामिल हैं. पिछले दो हजार साल में कई विशिष्ट शैली विकसित की गयीं. 





 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates