सहजवृती थी या कहे टी वी देखकर , मैंने लिम्का की २ लीटर की बोतल को ही बैट बना कर बल्ल्ला घुमाना शुरू किया , मामा ने सबसे पहले बात नोटिस की और कहा की इसे बल्ला चाहिए . मम्मी , पापा ने एक सस्ता वाला बल्ला खरीद दिया , बस क्या था, बन गया क्रिकेटर .दिन भर हाथ में बैट लेकर बाल को मारता फिरता हु , कभी कभी मम्मी पापा को भी मार देता हु और कभी कभी खुद को भी . मार खाकर पापा बहुत खुश होते है और मम्मी भी . नानी ने एक अच्छी कम्पनी ( Hanung toys & textile Ltd) का फुटबॉल खरीदा, तो फुटबॉल खिलाड़ी बन गया. मैंने दोनों को मिक्स कर दिया , क्रिकेट के बल्ल्ले से फुटबॉल को मारता हु और लिम्का की बोतल का स्तेमाल बैट के रूप में करता हु , है ना जुगाड़
Thursday, October 8, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment