Thursday, October 8, 2009

मेरी कावासाकी निन्जा

मम्मी ने मेरे लिए स्कूटर ख़रीदी है . स्कूटर की खासियत सुने , ट्यूब लेस टायर ,बिना चेन , हाई फी म्यूजिक से लैस , म्यूजिक वाली स्कूटर , बटन दबाओ गाना शुरू, हर बार अलग गाना. मै स्कूटर कम चलाता हु , गाना ज्यादा सुनता हु , स्कूटर पर ध्यान मेरे दोस्तों का होता है . स्कूटर के लिए वो मुझसे मिलने रोज आते है और मेरे साथ खेलते है . जब भी कभी बोर होने लगता हु , स्कूटर पर बैठता हु , और गाना शुरू . मै टल्ली , मै टल्ली , मै टल्ली हो गई ................. . मरजानी , मरजानी , मरजानी , मरजानी ........................


एक बात और स्कूटर पर मै खुद नहीं बैठ पाता हु , जब भी तलब होती है मम्मी , पापा या मामा को पकड़ कर लाता हु और अपनी भाषा में ही बैठाने को कहता हु वो मेरी भाषा समझते है और मुझे बैठा देते है . मै टल्ली , मै टल्ली , मै टल्ली हो गई ................. . मरजानी , मरजानी , मरजानी , मरजानी ........................

0 comments:

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates