skip to main |
skip to sidebar
बड़े संयोग की बात थी, कल अमिताभ अंकल का बर्थ डे था और पोलियो डे भी. अमित अंकल ही तो पोलियो अभियान के ब्रांड अम्बेसडर है, तो अमित अंकल को बर्थ डे विश करने का सबसे अच्छा तरीका होगा की , पोलियो ड्राप ना छूटे . तो बस मै भी पापा मम्मी को लेकर नजदीकी पोलियो बूथ पर पहुचा , और दवा पी. वैसे आज पापा और मम्मी सुबह से ही घर की सफाई में लगे हुए थे , अगले शनिवार को दिवाली जो है . कूलर की बिदाई कर दी गई , पंखों के साफ़ किया गया . मैंने इस बीच मम्मी पापा को खूब परेशान किया , जहां भी सफाई हो रही थी मै वहीँ पहुच जाता और उनका काम खराब करने लगता , पापा ने मुझे एक कमरे में बंद कर दिया , कुछ खिलौनों के साथ . मै थोडी देर तो चुप रहा पर जल्द ही रोने लगा, तब मम्मी मुझे कमरे से निकाल कर लाई. 

0 comments:
Post a Comment