Tuesday, April 23, 2013

फिंगर फंडा

कल माधव ने मुझसे अपने दोनों हाथ दिखाकर पूछा- Papa !  how many fingers in my hand ? 

मैंने कहा - Ten
माधव ने कहा -wrong !
माधव ने बताया funger eight  है,  two thumb है .

अंगूठे (Thumb ) को  अंगुली(Finger) नहीं मानते है ये मैंने माधव से कल सीखी  .
  
फिर मैंने सोचा  "पाँच उँगलियाँ मिलकर मुठ्ठी बनाती है" ऐसा बोलना गलत हो जाएगा . सही ऐसे होगा "चार उंगली और एक अंगूठा मिल कर मुठ्ठी बनाती है  "

Monday, April 22, 2013

"Ten On Ten"

माधव के क्लास मे पहला टेस्ट हुआ था. टेस्ट नंबर वैल्यू का था (Test of value). माधव का यह पहला  लिखित टेस्ट (Written Test) था . इक्जाम का रिजल्ट बहुत उत्साहवर्धक रहा. माधव को दस मे दस नंबर मिले . क्लास टीचर ने कॉपी मे वेरी गुड लिखा और  स्टीकर दिया .




Tuesday, April 16, 2013

पापा ! मै बड़ा कब होऊँगा !

माधव जल्दी बड़ा होना चाहते है . पूछ रहे थे  "पापा ! मै बड़ा कब होऊँगा ". बड़ा होने की तीन मुख्य वजह है 
पहला - मुझे  आपके  जैसा बाइक चलाना है 
दुसरा - मुझे आपके जैसी कार चलानी है 
तीसरी - मुझे खुद से डोर बेल (Door Bell) बजानी है
  

The little boy who kept ringing the door bell.  Illustration from Teddy Bear magazine.

Sunday, April 14, 2013

माधव अब UKG मे

चार अप्रैल से माधव का स्कुल शुरू हो गया है . माधव अब प्रोमोट होकर UKG मे जा रहे है .  क्लास टीचर का नाम स्वेता खन्ना है. दुसरी मैडम का नाम आरती दास है. UKG मे पढाई बहुत तेजी से हो रही है .

  सात अप्रैल को सत्र का पहला PTM था जिसमे हमे दो घंटे तक पकाया गया . स्कुल के नियम कानून सख्त होते जा रहे है . 41 Instructions को विस्तार से बताया गया .  











Thursday, April 4, 2013

पहली हवाई यात्रा

मैने  कभी हवाई जहाज पर यात्रा नहीं की थी . कभी  जरुरत ही नहीं पडी थी या खर्च का नाम सुन पीछे हो जाता था . पर इस बार जब होली के अवसर पर होम टाउन जाना हुआ तो रेल का टिकट नहीं हो पाया . बहुत घोड़े दौडाए और दलालो से बात चीत की पर टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया . फिर मजबूरी मे हवाई यात्रा से घर(होम टाउन )  जाने का संयोग बना . 

जब मैंने माधव को इस बारे मे बताया तो वो बहुत खुश और रोमांचित हुआ . हम एयर इंडिया की विमान संख्या  को पकड़ने इंदिरा गांधी एयर पोर्ट   पहुचे . एअरपोर्ट की रौनक देखते ही बनते थी . फाइव स्टार होटल के जैसा  था दिल्ली एयर पोर्ट.   चेक इन की फोर्मलिटी पूरी कर हम विमान मे दाखिल हुए . माधव विंडो की सीट पर बैठे . एयर होस्टेस ने आपातकाल मे क्या करना है  ऐसा ही कुछ समझाया और फिर विमान उड़ गया . 

दिल्ली वापसी भी हवाई यात्रा से ही हुई . पटना से गो एयर के एयर बस से .  

पहली और दुसरी हवाई यात्रा की कुछ झलकिया :
























 
 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates