Friday, September 17, 2010

लैप टॉप पर एक नजर

पापा के लैप टॉप मुझे बहुत आकर्षित करता है . मेरे उत्पात के चलते पापा ने घर का डेस्क टॉप खोलना बंद कर दिया है , अपने काम छोटे से लैप टॉप से ही कर लेते है वो भी मुझसे छिप छिपा कर . मेरी नजर लैप टॉप पर पडी नहीं की , मै अपना काम शुरू कर देता हूँ . सबसे पहले लैप टॉप पापा से छिन कर अपने कब्जे में करता हूँ , फिर अपनी इंजीनियरिंग दिखाता हूँ , लैप टॉप पर इधर उधर कुछ भी दबा देता हूँ , कुछ ना कुछ तो खुल ही जाता है . अब एक दिन डेस्क टॉप पर पडी एक वीडियो गेम के आइकोन पर क्लिक कर दिया , बस क्या था एक गेम खुल गया, काक चेष्टा वको ध्यानम लगाकर मै गेम को देखेने लगा . पापा हैरान परेशान आश्चर्या से मेरी और देखने लगे , फिर मम्मी को किचेन से बुला लाये और मम्मी से मेरी शिकायत लगाईं , मम्मी ने कहा माधव ठीक कर रहा है , घर में लैप टॉप खोलना मना है .






काक चेष्टा , वाको ध्यानं


गंभीर मंथन चल रहा है !

कुछ दबाता हूँ , कुछ तो चलेगा ?


नीचे भी कुछ है क्या ?


वीडियो गेम का मजा

18 comments:

Shubham Jain said...

haan madhav lage raho...bahut sahi ja rhe ho beta... :D

कुमार राधारमण said...

गेम का नशा बच्चों को चश्मे लगवा रहा है। भई ज़रा संभल के।

Ranjan said...

aadi to ek laptop kaa maalik bana baithaa he.. kisi ko haath nahi lagaane detaa...

maje karo..

Akshitaa (Pakhi) said...

papa se kahkar apne liye bhi laip-top le lo madhav...

abhi said...

हाँ तो सही ही है न, अभी से लैपटॉप ओपरेट नहीं करोगे तो कैसे सीखोगे, अभी से ही लगे रहो माधव :)

Akanksha Yadav said...

बढ़िया है माधव. अब पापा का लैपटॉप कब्जे में कर लो...

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

पूत के पाँव पालने में ही दिखाई देने लगे हैं!

ZEAL said...

ओक्सीजेन से भी ज्यादा जरूरी होगया है लैपटॉप आजकल।

रावेंद्रकुमार रवि said...

----------------------------------------
पता है, बेटा!
कौन-सा मंथन चल रहा है?
अपनी जुल्फें निहारकर सोच रहे हो -
इतनी प्यारी जुल्फें फिर से कब मिलेंगी?

----------------------------------------

रानीविशाल said...

अरे ये तो मेरा भी फेवरेट काम है .....मम्मी पापा दोनों के लेपटोप पर अक्सर मेरा कब्ज़ा होता है :)
नन्ही ब्लॉगर
अनुष्का

Udan Tashtari said...

डायरेक्शन तो ठीक लग रहा है./... :)

Coral said...

बहुत अच्छे लगे रहो सीख ही जाओगे...

vichaar said...

mujhe apka ye naya prayaas aur usme nihit bachpan bahut pasand hai...apko meri or se hardik badhai...

दिगम्बर नासवा said...

अपनी आँखों का ख्याल रखना .... बाकी लेपटॉप ज़रूर सीखो ...

Indrani said...

Very cute shots. :)
You must send them for contests.
Maaja aaya padhne mein. :)

Vivek Mishrs said...

वैसे बेटा आपके पापा आपको बहुत प्यार करते है इसका सदा ध्यान रखना और अपने पापा से ये गुण जरुर सीखना

संजय भास्‍कर said...

लगे रहो
madhav ji

शाकिर खान said...

हम भी लेंगे लप टॉप . अभी तक तो पी सी से काम चला रहे थे आपने प्रेरित कर दिया जी

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates