कल दिल्ली में खूब बारिस हुई , शाम में बारिस शुरू क्या हुई पूरी रात बारिस होती रही .इस साल तीसरी बार दिल्ली में फिर बाढ़ का ख़तरा पैदा हुआ है. रविवार से ही बारिस हो रही है . . पापा शाम सात बजे बारिस में भींगते हुवे ऑफिस से घर आये. बता रहे थे की रिंग रोड , माल रोड सभी जगह जाम लगा है .कल दिल्ली में यमुना पुरे उफान पर थी ,हथनीकुंड बाँध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है . २०७ मीटर का रिकॉर्ड १९८८ के बाद टूटा था .पापा कल ऑफिस के रास्ते जाते समय यमुना जी की कुछ तसवीरें लाये है लो आप भी दर्शन कर लो.
यमुना @207.05 metre, गणेश विसर्जन भी हो रहा है
यमुना @ 207.05metre
यमुना @ 207.05 Metre
यमुना@207.05 meter
पुरे दिन बारिस के कारण मै भी घर में नजरबंद हो गया था , सो पापा के आते ही बाहर आने की फरमाईश कर डाली , मैंने सैंडल भी पहन लिए , बाहर खूब तेज बारिस हो रही थी , पापा बहुत मुश्किल में पड़ गए , फिर किसी तरह मुझे मम्मी ने मनाया .
बारिस में पापा ने मम्मी से लिट्टी चोखा बनाने की बात कही . पापा ने दो महीने पहले ही वजीराबाद गांव से उपले लाकर रख दिया था. बाकी सारा सामान ( निम्बू , अदरक , धनिया , हरी मिर्च ) हम परसों ही लाये थे सो बारिस में भींगकर कुछ भी लाने की जरुरत नहीं थे , सब कुछ घर पे मौजूद था , बस बनाने की जज्बे की जरुरत थी और वो जज्बा मम्मी में था , बस क्या, मम्मी लिट्टी चोखा बनाने की तैयारी में गयी . चैम्पियनस लीग का मैच ( चेन्नई vs वोर्रीयर) 9 PM, शरू होते होते , लिट्टी -चोखा बन कर तैयार भी हो गया था . देसी घी में लगा कर आलू बैगन का भरता , चटनी और सलाद के साथ मम्मी ने मुझे और पापा को पेश किया , आप भी देख लो .
लिट्टी
आलू बैगन के भरते के साथ
लिट्टी खाने के बाद पापा के साथ एक सुन्दर पल
39 comments:
बहुत खूब माधव जी। यमुना जी के दर्शन कराने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
अरे माधव अब ऐसी ऐसी चीज़े न दिखाया करो तुम की हमें भी बनाना ही पड़ जाये...अब लिट्टी दिखा दी बिना खाए तो रहा ही नहीं जायेगा...समझा करो भाई अब आगे से न दिखाना कुछ ऐसा ओक्क :)
लिट्टीssssssss... वाह !! हम कब आयें लिट्टी खाने... ?
हम्म................लिट्टी-चोखा। शायद,राष्ट्रमंडल के लिए तैयार 250 व्यंजनों में एक यह भी हो।
हाय!! कितना ललचाओगे.....
Madhav,
Tumhara varnan padha achcha hai.Tumney hamara post padha aur
coment kiya,
THANKS
mazaa a gayaa dekh kar
yaar kamal ke bande ho tum
very yummy food
भुने हुए आलू देखकर तो मुँह में पानी आ गया!
माधब बेटा खुब मजे कर , लेकिन बरसात मै नहाया नही तू? भाई हम तो खुब नहाते थे बारिश मै, हम क्या आसपाडोस के सभी बच्चे नहाते थे जी भर के, फ़िर घर पर गर्मा गर्म दुध पीते थे कि कही बिमार ना पड जाये.यमुना जी को हमारा प्रणाम बोलो.
ओर सुन कमला नगर, घंटा घर तो बचा है ना बाड से कि यहां भी पानी आ गया ?
वाह माधव....... इतना टेस्टी खाना ... अकेले अकेले.....
यमुना जी के दर्शन करने का शुक्रिया ..पर ये लिट्टी चोखा जैसी तस्वीरें न लगाया करो .मजबूरों को जलना अच्छी बात नहीं :)
यमुना में पानी ही पानी और तुमने भी तो मुँह में पानी ला दिया
अरे माधव हमने तो कभी नाम भी नही सुना इस लिट्टी चोखे का इतने लोग बोल रहे हैं तो अच्छा ही होगा। मगर बनाये कैसे? पूरी विधि लिख दो तो भला हो वरना मुह में पानी व्यर्थ आता रहेगा :)
Vah liti chokha......vah
दिल्ली में तो मुसलाधार बारीश हुई! तस्वीरें देखकर पता चल रहा है! अरे माधव हमें लिट्टी खाने के लिए नहीं बुलाओगे? मुझे तो लिट्टी बहुत पसंद है! पापा के गोद में बैठे हुए तुम बहुत प्यारे लग रहे हो!
@ राज भाटिय़ा
कमला नगर, घंटा घर बाढ़ से सुरक्षित है . हां मुखर्जी नगर में पानी आ गया है
@ रावेंद्रकुमार रवि
हा हा हा हा हा हा
रवि अंकल , ये भुना हुआ आलू नहीं है , आप धोखा खा गए है ? दुबारा देखिये और पढ़िए फिर बताइये ये क्या है ?
वैसे जो इसको जानता है उसके मुह में जरुर पानी आएगा .
@ shikha varshney
आप विदेश में रह कर भी लिट्टी चोखा के बारे में जानती है , जानकार बहुत खुशी हुई . आप की लेखनी जबरदस्त है .
@ Babli
बहुत अजीब दुविधा है विदेश में बसे लोगो को लिट्टी चोखा के बारे में पता है पर अपने देश में बसे लोग( यु पी , दिल्ली ) ही इसे नहीं जानते है .
आप विदेश में रह कर भी लिट्टी चोखा के बारे में जानती है , जानकार बहुत खुशी हुई
व्वा आज लिट्टी देखके मामाजी कि याद आगई पिचली बार भारत में मामाजी के साथ हमने एक बागिचेमे इसका आनंद लिया ..... अपने देश कि बात ही कुछ और है ....
बहुत ही बढि़या प्रस्तुति दी है आपने ।
badhiya hai!!
Abe yar mujhe to us din sala ek bhi upla nahi mila, dil machal gaya
भई बहुत हुआ। अब तो बस करें इन्द्र देवता।
सत्तू का लिट्टी हो तो और मजा आ जाता है,आप के पसंद का कायल हु मै.मै भी जब बल्लिया जाता हूँ,तो आलू बैगन का चोखा और लिट्टी खाना बहुत पसंद करता हूँ.वैसे ये सब यहाँ नहीं मिलाता है.ऐसा खाना बहुत ही स्वास्थ्य बर्धक है.वह भी बरसात में,मजा कुछा और ही होता है. धन्यवाद.
वाह मजे ही मजे...
माधव बेटा, लिटटी चोखा देखकर मुँह में पानी भर आया। ईमेल के साथ अटैच करके भेज सकते हो क्या?
--------
प्यार का तावीज..
सर्प दंश से कैसे बचा जा सकता है?
Wonderful. This year Yamuna is overflowing.
देख भाई माधव अगली बार ऎसी चीजो की फोटो मत लगाया करो...अब तुम ही बतावो तुम्हार ब्लाग पढू कि लिट्टी चोखा को देख देख कर ललचाऊ...
अब तो तुम्हारे घर आना ही होगा...खास तॊर से लिट्टी चोखा के लिये...मम्मी को बता देना..(अगली बार से वे खुद कहेगी देखो जी खाने- पीने की फोटो मत लगाया करो..वो xxx आ जायेगा हमारे घर)
लिट्टी चोखा तो बढ़िया है..हम आयेंगें तो हमें भी खिलाना.
बहुत देर से आया.. अब तक तो खत्म हो गया होगा न.. :(
प्यार..
बहुत देर से आया.. अब तक तो खत्म हो गया होगा न.. :(
प्यार..
@ रंजन
हां देर से आने के चलते खतम तो हो गया है पर जल्द भारत पधारिये , एक बार फिर बना देंगे आप के लिए
अरे वाह , बहुत सुन्दर फोटो हैं । वो कुत्ते वाला तो बड़ा नेचुरल लगा ।
लिट्टी चोखा तो हमने कभी खाया ही नहीं । पर देख कर ही मज़ा आ गया ।
supreme hoodie
nike cortez
goyard handbags
golden goose sneakers
golden goose
air jordan
christian louboutin shoes
lebron 16 shoes
nfl jerseys wholesale
birkin bag
Post a Comment