Monday, May 24, 2010

रविवार: पोलिओ डे (23/05/2010)


कल पोलिओ डे था , पिछले पोलिओ डे पर मै ड्रॉप नहीं पी पाया था , पर इस बार पापा सावधान और सतर्क थे . कल दिल्ली में बहुत तेज धुप और उमस भी थी . दो बजे मै पोलिओ ड्रॉप पीने के लिए पापा के साथ घर से निकला , नीचे नमन ( मेरा दोस्त ) भी हमारे साथ हो लिया . डी ए वी स्कुल में स्थित पोलिओ सेंटर पर पहुच कर हम दोनों ने पोलिओ की दवा पी . साल -छः महीने पहले मै ड्रॉप पीने में बहुत परेशान करता था , अपना मुह ही नहीं खोलता था , पर अब मै थोड़ा समझदार हो गया हूँ और फ़टाफ़ट मुह खोलकर ड्रॉप पी लेता हूँ .
पापा कहते है की , उनके जमाने में पोलिओ की ड्रॉप नहीं थी , बल्कि पोलिओ की सुई लगती थी जो काफी दर्द दायक और कष्टदायक होती थी, बच्चे सुई देखते ही रोने लगते थे . सुई लगाने के बाद हाथ सूज जाता था और बाद में वहा पर दाग भी बन जाता था , पर आज सही है .



पोलिओ सेंटर


पोलिओ सेंटर



नमन के साथ , ड्रॉप पीने के बहाने ही थोड़ी मस्ती हो गयी
पापा के साथ

18 comments:

Akshitaa (Pakhi) said...

मम्मी-पापा कहते हैं कि पोलियो की ड्रॉप जरुर लेनी चाहिए...यह तुमने बहुत अच्छा किया.


_____________________
'पाखी की दुनिया' में 'अंडमान में आए बारिश के दिन'

माधव( Madhav) said...

@ अक्षिता (पाखी)

पाखी ने भी ड्रॉप लिए होंगे , सही कहा ना

Anita kumar said...

अरे माधव! तुम तो बहुत क्यूट हो, हम्म तो पोलियो ड्राप लिये, बहुत अच्छा किया, अब कभ्भी बिमार नहीं पड़ोगे…॥कहां रहते हो दोस्त? कुछ अपनी मस्ती के किस्से सु्नाओ…:)

Udan Tashtari said...

वेरी गुड...

Urmi said...

बहुत बढ़िया काम किया तुमने पोलिओ का ड्रॉप लेकर क्यूंकि ये अत्यंत ज़रूरी है और अति आवश्यक भी! अब तुम हमेशा स्वस्थ और तंदरुस्त रहोगी!

पंकज मिश्रा said...

क्या कहने डियर। वाह। आपकी उम्र क्या हो गई है। जब तक उम्र रहे पोलियो ड्राप पीते रहना। पता है अमिताभ अंकल क्या कहते हैं। दो बूंद जिंदगी की। है ना। अपने और साथियों को भी पोलियो ड्राप पीने के लिए कहना। मेरी शुभकामनाएं।

नीरज मुसाफ़िर said...

पी ली पोलियो ड्रोप?
अच्छा किया।

Anonymous said...

तो आप दो बूँद ज़िन्दगी की पी आये.. :)

बहुत बढ़िया

Akshitaa (Pakhi) said...

_________________
'पाखी की दुनिया' में देखें ' सपने में आई परी'

अंजना said...

स्वस्थ रहने के लिए यह बहुत जरुरी है...
आपने बहुत अच्छा किया पोलियो की ड्रॉप ले कर ।

कुमार राधारमण said...

मुझे याद नहीं आ रहा कि किसी अन्य ब्लॉग पर इतनी साफ तस्वीरें हों। अच्छा लगा।

Unknown said...

बढ़िया अंदाज जानकारी देने का

श्रद्धा जैन said...

2 bund jeevan ki :-)

माधव( Madhav) said...

@ कुमार राधारमण

thanx for the compliment, but the Camera which yeilded such photos was broken down by me

राज भाटिय़ा said...

माधब यार सची मै तुम तो बहुत सायने हो बेटा, दवा पीने से सब बच्चे अच्छे हो जाते है, ओर पापा सही कहते है, अरे हमारे भी बहुत बडा निशान है, पता नही दर्द हुयी थी कि नही अरे बाबा हम तो तुम्हारे जितने थे अब कहां याद है:)

देवेन्द्र पाण्डेय said...

उम्दा व प्रेरक पोस्ट.

शरद कोकास said...

हर बून्द के साथ समझ भी बढ़ती जाती है

IMAGE PHOTOGRAPHY said...

nice picture & aaj polio ko mitane ke liye drop jaruri hai

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates