Monday, October 18, 2010

नवमी: अनुराधा पौडवाल के भजन के साथ


नवमी (16/10/2010)को मै मम्मी पापा और मामा के साथ हम नोएडा गए , वहाँ अनुराधा पोडवाल जी का भजन का प्रोग्राम था .. सुपर टेक के प्रोजेक्ट केप टाउन का भूमि पूजन था . आयोजक की तरफ से हमें निमंत्रण मिला था .दोपहर में हम सब वहाँ पहुचे. अनुराधा पोडवाल जी का भजन चल रहा था. वहाँ हम बच्चों के लिए बहुत कुछ था . रेल गाड़ी , हवाई जहाज , घोड़ा इत्यादि . मैंने रेल गाडी की सवारी की , पर बाकी किसी चीज के लिए मना कर दिया . भजन सुनने के बाद हमने , छोले भठूरे, पाँव भाजी , टिक्की और कुलचे खाए .





माता का दरबार


माता का दरबार


अनुराधा पोडवाल जी


रेल गाड़ी

पानी का डब्बा ने मुझे आकर्षित किया




रेल गाड़ी पर माधव

घोड़े पर नहीं बैठना है




ट्रेन की सवारी


6 comments:

Chinmayee said...

तुम्हारे ग्लास के साथ ट्रेन का सफर करके मज़ा आया ...

पर वो पानी का ग्लास अभी तक खतम हुआ या नहीं ?

Yashwant R. B. Mathur said...

Kya baat hai mere dost...aaj kal khoob masti kar rahe ho.

Vaise achhe lag rahe ho....(nazar n lage tumhe kisi ki)

माधव( Madhav) said...

@ वो पानी का ग्लास पुरे समय मेरे साथ था . हा हा हा हा हा हा

Shubham Jain said...

aree wah khub masti ki tumne to...

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर , पानी पी कर ट्रेन मै बेठा माधब भाई:)

रानीविशाल said...

सही ! बहुत अच्छे भैया ....हमने भी यहाँ नवमी को रास गरबा में बहुत आन्नद लिया
प्यार
अनुष्का

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates