कल दादाजी स्कुल जा रहे थे , जाते समय मैंने दादाजी को गाडी लाने के लिए कहा . शाम को दादाजी घर आये तो गाडी साथ में थी . गाडी देख कर मै बहुत खुश हुआ .वैसे तो दिल्ली में मेरे पास ऐसी गाडी थी. पर दादाजी की खरीदी ये गाडी मेरे लिए बहुत ख़ास है

(a little blogger )
4 comments:
Enjoy the riding!:))
God Bless!
Madhav ,
Yah gadee Delhi le jauge ya aglee baar yahan aakar baithoge.
Mere ghar apnee gadee per baith kar aao to yahan tumhen ghumayen.
सच मुच माधव ये बहुत ख़ास है ...इस प्यार का कोई मोल नहीं
तुम्हारी बातें जान कर मुझे भी आपने दादू दादी बहुत याद आने लगे :(
अनुष्का
हमें कब घूमाओगे, अपनी इस गाडी में ? :)
Post a Comment