Monday, December 27, 2010

क्रिसमस की तसवीरें(कनाट प्लेस में )

क्रिसमस से पहले नाना -नानी हमारे यहाँ दिल्ली आये है . बहुत मजा आ रहा है . क्रिसमस के दिन हम सब कनाट प्लेस गए थे . वहा बहुत भीड़ थी . कई जगह संता क्लाज खड़े मिले जो हम बच्चों को चोकलेट /टाफी दे रही थे. एक सांता मेरे पास भी आया , उसे देखकर मै बहुत डर गया और मेरी चीख निकल गयी . पर सांता ने मुझे टाफी दी. कुल मिला जुलाकर ये क्रिसमस बहुत मजेदार रहा .











6 comments:

कविता रावत said...

bahut sundar tasveeren lagi...
Happy"क्रिसमस"

Shubham Jain said...

aree madhav santa se dar gye...ishita bhi santa se bahut darti thi ab jakar wo usne santa se friendship ki kyo ki is baar santa ne use surprise gift jo diya :)

merry Christmas.

प्रेम सरोवर said...

माधव जी पहली बार आपके पोस्ट पर आया हू। HAPPY क्रिसमस।

राज भाटिय़ा said...

मधब यार यह तो कोई लडकी लग रहा हे ध्यान से देख, ओर क्या खरीदा कनाट पेलेस से ?
इधर भी देख..http://blogparivaar.blogspot.com/

Akshitaa (Pakhi) said...

कित्ता प्यारा संता क्लाज...खूब मस्ती करने का ..आपको भी क्रिसमस पर ढेर सारी बधाई .

रावेंद्रकुमार रवि said...

------------------------------------
बहुत बढ़िया!
------------------------------------

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates