Wednesday, June 16, 2010

मुझे ग्रीनफेक्सन ( Greenfection ) हुआ है , क्या आप भी इससे पीड़ित है ?

मुझे और मेरे पापा को एक बीमारी हो गयी है , बीमारी का नाम है ग्रीनफेक्सन ( Greenfection ) . हमने अपने छोटे से पर्यावरण में ही हरे- भरे पौधे लगा रखे है . पौधो की रोज देखभाल करना , पानी देना और निराई करना पापा और मेरा रोज का कार्य है . पापा सब्जी लेने के लिए बाजार में जुट बैग ले कर जाते है , सब्जी वाला पोलीथीन में सब्जी दे तो पापा पोलीथीन को मना कर देते है. हम रोज शाम को अपने कोलोनी के पार्क में जाते है , वहां की हरियाली हमें अपने पर्यावरण को हरा भरा और सजीव रखने के लिए प्रेरित करती है . पापा सेविंग करते समय नल खुला नहीं छोड़ते बल्कि मग में पानी रख कर सेविंग करते है , बेकार पानी को फेकते नहीं है बल्कि गमलो में डाल देते है. पापा ऑफिस जाने के लिए मेट्रो सेवा का स्तेमाल करने के बारे में भी सोच रहे है . मम्मी खाना बनाने के लिए ज्यादातर प्रेसर कुकर का प्रयोग करती है , किचेन में दिन में बिजली के प्रकाश का प्रयोग नहीं करती है . प्रयोग में ना हो रहे बिजली के उपकरण तुरंत बंद कर देती है और दिन में किसी प्रकार के बिजली के प्रकाश का प्रयोग नहीं करती है .

मुझे और मेरे परिवार को ये बीमारी लग गयी है और डाक्टर कहते है की ये अच्छी बीमारी है . क्या आपको ये बीमारी नहीं लगी ?


क्या आप भी ग्रीनफेक्सन ( Greenfection ) से पीड़ित है ?

ग्रीनफेक्सन ( Greenfection ) के लक्षण

ग्रीनफेक्सन ( Greenfection )का असर




8 comments:

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

You're doing a good job Madhav.

M VERMA said...

जरूरत है ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह बीमारी लगे.

zeashan haider zaidi said...

काश कि सबको ये बीमारी लग जाए.

पंकज मिश्रा said...

बहुत अच्छा डियर माधव। बहुत अच्छी बीमारी लगी है। मुझे तो लगता है यह बीमारी सबको लगनी चाहिए। मेरी शुभकामनाएं कि यह बीमारी कभी खत्म न हो। हमेशा बनी रहे। डॉक्टर के दवाई देने के बाद भी। वैसे मुझे पता है आप डॉक्टर के पास जाओगे नहीं।
http://udbhavna.blogspot.com/

seema gupta said...

बहुत अच्छी बीमारी है बेटा......खूब पानी दो इन नन्हे पोधो को....
good day

anoop joshi said...

kass ye bimari chune se, saath khana khane se, aur ek dusre ki wastu istemal karne se falti to kitna aacha hota.

Ria Sharma said...

soooo cute....mujhe bhee hai ye bemari ...haha..Cheers !!

Akshitaa (Pakhi) said...

Ye Infection jitna faile utna hi badhiya...doing great job..congts !!

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates