ना ही आज पहली तारीख है और ना ही कुछ नया हुआ है , पर मै मीठा खा रहा हूँ . डेयरी मिल्क ने निर्धारित कर रखा है की पहली तारीख को "मीठा है खाना...... ". पापा कहते है की पहले मीठा मतलब होता था , गुड़ मिश्री , या लड्डू पर आज डेयरी मिल्क चोकलेट इस पोस्ट का स्वघोषित उम्मीदवार बन बैठा है , ठीक वैसे ही जैसे "ठंढा मतलब कोका कोला ".
पर मेरा फंडा कुछ अलग है , मै मीठा तभी खाता हूँ जब मेरा दिल करता है , किसी तारीख से मुझे मतलब नहीं है . मामा रोज मुझे शाम को घुमाने पार्क में ले जाते है , वही पर अरोरा जेनरल स्टोर की दूकान है, वही से चोकलेट खरीदते है और मै आराम से चोकलेट खाता हूँ .
आप भी देखिये कैसे ! पर मुहँ से पानी नहीं आना चाहिए
मेरी चोकलेट
12 comments:
are waah...khao bhaiya khao khaane peene ke din hai...lage raho..mauj karo...
mujhe bhi khaana hai ..:):)
बहुत खूब माधव, अकेले-अकेले !!
sari mat khana mereiye bhi bachana bhai...
lage raho madhav ji...
बेटा, अगर तुम हमारे यहां आते तो हम पता है क्या खिलाते?
गुड।
सच्ची में, बिल्कुल चौकलेट जैसा ही दिखता है।
बहुत खुब ....पर क्या है माधव मैने अपने आप को बहुत रोका पर क्या करे मुँह मे पानी आ ही गया ।:-)
मेरा शनि अमावस्या पर लेख जरुर पढे।आप की प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा ....आभार
http://ruma-power.blogspot.com/
khao khoob khao abhi to doodh ke dant hai ?jb pkke dant aye to jara kam khana han...
भई मुँह में पानी आ ही गया क्या करूँ मीठा मुझे भी बहुत पसन्द है, कौन से पार्क जाते हो .... कल मिलू क्या .. मेरा भी मुँह मीठा करवा देना.
हमें भी...हमें भी...मामा से कहो समीर अंकल के लिए भी एक दिला दें.
Beautiful captures Madhav.
बहुत खुब ....माधव ....
Post a Comment