पिछले सप्ताह मेरी मम्मी की बुआ जो इलाहाबाद में रहती है हमारे यहाँ आई थी . मम्मी की बुआ इलाहाबाद में रहती है और फूफाजी पंजाब नेशनल बैंक में काम करते है , वे लोग ,{ बुआ , फूफाजी , अनुराग (मामा) और निखिल ( मामा)}जम्मू , वैष्णो देवी , अमृतसर होते हुवे दिल्ली आये थे . अब उनका दिल्ली घुमने का प्रोग्राम था . बस क्या उनके प्रोग्राम में मै भी शामिल हो लिया और हम चले घुमने . सबसे पहले कुतुबमीनार गए , फिर लोटस टेम्पल , अक्षरधाम और आखिर में इंडिया गेट .इंडिया गेट आते आते थकान के चलते मुझे नींद आ गयी . दिन भर घूमते रहे हम , धुप बहुत तेज थी , और गर्मी भी . मम्मी ने मेरे लिए , एक तौली ले ली थी और मेरे सर पर रख दिया था , पर गर्मी से क्या फर्क पड़ता है , मुझे तो घुमने का मौका मिलना चाहिए .
तसवीरें भी है , देखे
मम्मी की बुआ के साथ कमल मंदिर में
निखिल मामा के साथ कमल मंदिर में
कुतुबमीनार में माधव , थ्री इडियट्स के साथ
5 comments:
bahut hi sunder hai bahi..dehli darshan yatra
Maje hai bhai tumhare :)
tasveer to bahut hi sunder hai
maje to madhav ji ke hai...
khob masti kar rahe hai......
@संजय भास्कर / सैयद | Syed
धन्यवाद
Post a Comment