

क्या आपने कभी" कुछ नहीं " खाया है ? जी हाँ "कुछ नहीं" ! चौंक गए ! "कुछ नहीं" एक आइसक्रीम है जो दिल्ली में ज्ञानी(GIANIS) नामक एक आइसक्रीम चेन की दूकान पर मिलती है . पिछले दिन जब हम मेट्रो से कनाट प्लेस गए थे तो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर स्थित ज्ञानी(GIANIS) के आउटलेट पर इस "कुछ नहीं" आइसक्रीम के बारे में जाना . क्यों इसका नाम "कुछ नहीं" पड़ा ये कहानी भी लिखी हुई है , तो जब भी आप अगली बार दिल्ली आये कुछ खाए न खाए पर "कुछ नहीं" आइसक्रीम जरुर खाए .
5 comments:
बेटा, मेट्रो परिसर के अन्दर फोटो खींचना सख्त मना है। अगर उस समय मैं वहां होता तो तुझे मना कर देता, फिर तेरी शक्ल देखकर सोचता कि यार, इसे तो कहीं देखा है।
फिर कश्मीरी गेट के आसपास आकर याद आता कि ओहो, वो तो माधव था।
@ नीरज मुसाफिर जाट
धन्यवाद
very nice blogging my dear Madhav
इस बार पक्का है...दिल्ली आया तो कसम से कुछ नहीं खाऊंगा...:))
हा हा हा हा हा हा
मजेदार जानकारी
नीरज
@ नीरज गोस्वामी
धन्यवाद
Post a Comment