ये हमारी यात्रा का सबसे सुंदर स्थल था . भीमताल से तीस किलों मीटर की दूरी पर स्थित सातताल दरअसल सात तालो (Seven Lakes) से मिलकर बना है इसलिए इसका नाम सातताल पड़ा . सभी तालो का नाम रामायण के पात्रो से लिए गए है जैसे कि राम ताल , लक्ष्मण ताल , भारत ताल , हनुमान ताल , गरुण ताल आदि .वैसे कुछ ताल में पानी केवल बरसात में होता है सो वे सुख गए थे .
प्रकृति की गोद में बसा सातताल मानवीय गतिविधियो से अछूता है शायद इसीलिए यहाँ चारों ओर हरियाली और खूबसूरती बिखरी पडी है .नैनीताल और भीमताल की तरह यहाँ कोई मकान वगैरह नहीं है .यहाँ पहुचते ही शीतल हवाओं ने हमारे शरीर को छुआ , सारे थकान दूर हो गयी . सुदूर घाटी में बना ये ताल बहुत खूबसूरत है .
यहाँ बहुत कम लोग दिखाई दिए , अमूमन लोग नैनीताल , भीमताल देखकर ही लौट जाते है . मेरे लिए कुमाऊ हिमालय का सबसे खूबसूरत ताल यही है, शांत , सुरम्य , हरियाली से भरपूर .
आप अगर कुआऊ क्षेत्र में आये तो सात ताल जरुर देखे .
दूर पहाड़ी से सात ताल ऐसी दिखती है
माधव ने सात ताल में तैर रहे बतखो को बिस्कुट खिलाया
मै अपने आप को झील में उतरने से रोक नहीं पाया , कपडे होते तो नहाता जरुर
7 comments:
बहुत सुन्दर फोटो..
बहुत सुंदर, अबे माधब यार नहाले इस ताल मे, हम सब आंखे बन्द कर के तुझे देख लेगे:)
वाह!
कुमाऊँ के तालों का बहुत आनन्द ले रहे हो!
सुन्दर सुन्दर!!!
yeezys
curry shoes
adidas flux
coach outlet stores
golden goose sneakers
off-white
nike air force 1 low
supreme clothing
yeezy shoes
yeezy
check that Ysl replica bags why not try this out dolabuy.su my response best replica bags online
Post a Comment