होली की छुट्टी खत्म हो गयी और हम कल रविवार को दिल्ली वापस आ गए . आठ दस दिन मै आरा और बक्सर में रहा . दादा -दादी, नाना- नानी और अन्य लोगो के साथ बीते दिन बहुत सुखद रहे . यात्रा का व्योरा कल बताउंगा .
मेरा नाम माधव हूँ.. .. मेरा जन्म मंजू गीता मिश्रा होस्पीटल पटना में हुआ .आज कल मै मम्मी - पापा के साथ दिल्ली में रहता हूँ.सबका लाडला हूँ और खूब शैतानियाँ करता हूँ . इन सबको सहेज कर पापा (मृत्युंजय कुमार राय) ने ये ब्लॉग बनाया है जहां आप मेरे जहाँ को देख- पढ़ सकते है.
पापा का अपना ब्लॉग भी है - http://qsba.blogspot.com/
2 comments:
हाँ तुम्हारे ब्यौरे का इन्जार रहेगा.
madhav bhaiya, u r looking so dashing and smart... wow !
Post a Comment