ये सफर मैंने दिसंबर,2012 के प्रथम सप्ताह मे किया था . सफर को शरू से जानने के लिए नीचे दी हुए लिंक पर क्लिक करे
क्लब महिंद्रा कानाताल {Club Mahindra Resort , Kanatal}
कनाताल प्रवास के दौरान हम क्लब महिंद्रा के रिसोर्ट मे ठहरे थे. तमाम आधुनिक सुख सुविधाओ से सुज्जतित ये रिसोर्ट बहुत आकर्षित करने वाला है . रिसोर्ट चम्बा और धनोल्टी के बीच मुख्य सड़क पर स्थित है . शहर की आपाधापी और भीडभाड से अगर मन उब रहा हो तो ये रिसोर्ट बिलकुल सही जगह है .प्रदुषण से बिलकुल मुक्त , इस रिसोर्ट के ठीक सामने देवदार का जंगल है . वही पर सेव के बागान भी है . रिसोर्ट मे कॉम करने वालो के अनुसार , यहाँ दिसम्बर के आख़िरी और जनवरी के शुरू मे हिमपात होता है, और रिसोर्ट चार-पांच फुट बर्फ मे दब जाता है.
रिसोर्ट का USP यहाँ का स्पा{Spa} है . रिसोर्ट मे एक बहुत ही आधुनिक जिम भी है. सुबह ब्रेकफास्ट मे इसके रेस्तरां की पूरी भांजी बहुत स्वादिष्ट थी . रिसोर्ट का स्टाफ बहुत मिलनसार और शिष्ट है . कुल मिलाकर मै इस रिसोर्ट को दस मे से दस नंबर {Perfect Ten on Ten} देता हूँ .
रिसोर्ट मेरे नजरो से :
0 comments:
Post a Comment