पिछले साल (२०११) मै दशहरे के दिन माधव को लव कुश राम लीला कमेटी की रामलीला दिखाने लाल किला मैदान ले गया था . माधव को वहाँ का मेले वाला माहौल (झूले , दुकाने ,) बहुत भाया और तभी से माधव रामलीला देखने की बात कर करते थे .माधव मे कई बार (मई, जून जुलाई महीने मे ) रामलीला देखने की बात की पर मैंने समझाया कि रामलीला साल मे एक बार ही होती है और वादा किया कि जब भी रामलीला शुरू होगी माधव को लेकर जाउंगा .
माधव के बहुत इन्तेजार के बाद इस साल राम लीला का समय आया . वादे के अनुसार मैंने इस साल माधव को दो दिन रामलीला दिखाया . माधव ने रामलीला देखी , झूले का मजा लिया और एक तीर धनुष , एक त्रिशूल और एक गदा खरीदा .
रामलीला और दसहरा खत्म हो गया है पर रामलीला चलने की मांग बनी हुई है .
3 comments:
badhiya
goyard handbags
hermes
converse outlet
kevin durant shoes
retro jordans
yeezy boost 350
kyrie shoes
ralph lauren uk
zx flux
ultra boost
useful referenceHomepage this contentgo to the website have a peek hereher latest blog
Post a Comment