माधव इन दिनों एनर्जी पर शोध कर रहे है . मैंने माधव हमेशा बताया है कि हमारे शरीर को एनर्जी की जरूरत होती है जो खाने से मिलती है . फिर मैंने बताया कि अच्छी चीजे खाने से ही एनर्जी मिलती है जैसे फल , दूध , सब्जी , दाल, रोटी . मैंने ये भी बात बतायी कि चिप्स , चाकलेट ,कुरकुरे ,क्रेक्स गंदी चीजे है और इन्हें खाने से दांत और पेट मे कीड़े आते है .
अब माधव एनर्जी से जुडी हार बात जानना चाह रहे है , मसलन: पापा एनर्जी किस रंग की होती है ? एनर्जी कैसे आती है फिर खत्म क्यों हो जाती है ? एनर्जी हमें दिखती क्यों नहीं है ? फिर चिप्स और कुरकुरे के बारे मे सवाल कुछ ऐसे होते है: कीडों को चिप्स और कुरकुरे ही क्यों पसंद है ? जब चिप्स और चाकलेट खाने से कीड़े आते है तो अंकल अपनी दूकान मे क्यों रखते है ?
मेरा नाम माधव हूँ.. .. मेरा जन्म मंजू गीता मिश्रा होस्पीटल पटना में हुआ .आज कल मै मम्मी - पापा के साथ दिल्ली में रहता हूँ.सबका लाडला हूँ और खूब शैतानियाँ करता हूँ . इन सबको सहेज कर पापा (मृत्युंजय कुमार राय) ने ये ब्लॉग बनाया है जहां आप मेरे जहाँ को देख- पढ़ सकते है.
पापा का अपना ब्लॉग भी है - http://qsba.blogspot.com/
1 comments:
जिज्ञासु होना ही चाहिए बच्चों को ..
Post a Comment