दो तीन दिन से दो Animation फिल्मे देख रहा हूँ , एक है कुंग फू पांडा (Kung Fu Panda) दुसरी है रियो(Rio) . सुबह शाम यही दो फिल्मे देख रहा हूँ . रियो से ज्यादा लगाव है .
मेरा नाम माधव हूँ.. .. मेरा जन्म मंजू गीता मिश्रा होस्पीटल पटना में हुआ .आज कल मै मम्मी - पापा के साथ दिल्ली में रहता हूँ.सबका लाडला हूँ और खूब शैतानियाँ करता हूँ . इन सबको सहेज कर पापा (मृत्युंजय कुमार राय) ने ये ब्लॉग बनाया है जहां आप मेरे जहाँ को देख- पढ़ सकते है.
पापा का अपना ब्लॉग भी है - http://qsba.blogspot.com/
3 comments:
. हूँ.... यह दोनों ही मूवी मस्त हैं....
अरे मुझे बता दिया कर मै भी देखूंगा अच्छी अच्छी मूवी...
क्या बात है!हम भी देखेंगे.
Post a Comment