पिछले दो महीने से मेरे स्कुल की छुट्टी है . मै दिन भर घर में रहता हूँ , अब तीन साल का बच्चा दिन भर घर में रहेगा तो शैतानी और उधम तो मचेगा ही ! तो बस आज कल मेरे बक बक से मम्मी परेशां है . दिन भर कुछ ना कुछ करता रहता हूँ . मम्मी से कुछ ना कुछ की फरमाइस होती रहती है . मेरे बक बक बोलने से मम्मी परेशां है . मेरे कुछ बक बक यु है
मम्मी टी वी देखना है
मम्मी क्मुट (कंप्यूटर ) में गेम खेलना है
चाय पीनी है
नमन के पास जाना है
पोटी करना है
सु सु करना है
खाना खाना है
बाहर जाना है
कुर कुरे खाना है
चाकलेट खाना है
पानी पीना है
कोल्ड ड्रिंक पीना है
घूमने जाना है
---------
---------
---------
-------