१६ जनवरी २०१० को मै तीन साल का हो गया. १७ जनवरी को पापा ने मेरा एडमिसन डी ए वी नर्सरी स्कुल ,में करा दिया . कल ही मम्मी बाजार से मेरे लिए स्कुल बैग , लंच बॉक्स , पानी की बोतल आदि लाई . आज स्कुल में मेरा पहला दिन था. मम्मी ने सुबह जल्द उठा दिया .मै झटपट तैयार होकर बैग कंधे पर लटकाया, लंच बॉक्स ( बिस्कुट और मेरा फेवरिट नमकीन ) और पानी की बोतल गले में डाली और स्कुल जाने को तैयार . पापा -मम्मी मुझे ऐसे तैयार देखकर भावुक हो गए . चूजा पहली बार घोसले से बाहर उड़ान भरने जा रहा था .मै पहली बार उनके छत्रछाया से निकल कर दुनिया के बीच जा रहा था . मम्मी ,पापा और ईश्वर को प्रणाम कर मै मम्मी के साथ स्कुल पहुचा . मम्मी मुझे स्कुल छोड़ कर घर आ गयी. ११.१० मिनट पर स्कुल से मम्मी को फोन आया " माधव रो रहा है इसे ले जाओ ".
एक राज की बात , स्कुल में मैंने पैंट में ही शु शु कर दिया था , वहा की मैम ने फिर मेरी पैंट बदली .
स्कुल का पहला दिन कुछ यु ही मीठी यादों के बीच गुजर गया.
मेरी पहली पाठशाला
8 comments:
aree wah school jana shuru kar idya beta...bahut achche...khub maze karna.
तुमने पढ़ाई शुरू कर दी -बधाई.खूब पढो और महँ बनो.
I am confident you will start enjoying school very soon.
All the best..
अभी तो शुरू शुरू में बहुत मस्ती होगी नए दोस्त मिलेंगे.. फिर पढ़ाई की बातें होगी.. है न ......बहुत बहुत शुभकामना हमारी .....
जाओ, भइया, जाओ!
यहाँ तो जाना ही पड़ता है!
शुभकामनाएँ!
अबे माधो यार कितना समान लाद दिया तुझ पर...हे, चल पढना तो पडेगा रो चाहे हंस.... इस लिये मेरी तरह हंस के पढले, फ़िर माधो से माधव बन जायेगा, ओर यह सारा बोझा भी नही ढोना पडेगा.
बहुत बहुत प्यार कल रोना नही, वर्ना मम्मी पापा भी उदास हो जायेगे
वाह माधव स्कूल शुरू.... बेस्ट ऑफ़ लक
पहले दिन भले ही जो हुआ सो हुआ, आगे बहुत अच्छा लगा करेगा, मज़ा आएगा।
पर शोना मेरी भतीजी कुहु आपसे एक महीना 17 दिन बड़ी है और वह 14 सितंबर 2010 से स्कूल जा रही है। वह नहीं रोई। वह वहां बहुत धमाल और धमाचौकड़ी करती है।
चलो आपको भी ALL D BEST!
Post a Comment