नए साल का आगाज बर्फीली हवाओं से हुआ . दिल्ली में ३० दिसंबर से ही ठण्ड में तेजी आ गयी है . एक जनवरी को हमारा प्लान इंडिया गेट जाकर पिकनिक मनाने का था , पर हमारा प्लान सूर्य देव की कृपा पर निर्भर था अगर धुप हुई तभी हम वहा जायेंगे . सूर्य देव मेहरबान हुए , ग्यारह बजते बजते खूब अच्छी धुप खिल गयी . मम्मी और नानी ने पिकनिक की तैयारी कर ली . कचोरी , मटर पनीर , पुलाव , आलू गोभी की सब्जी , गाजर का हलवा , लिम्का बगैरह बगैरह . इंडिया गेट पर अच्छी खासी भीड़ भाड थी. हमने अपना टेंट वही पार्क में लगाया और पिकनिक मनाई.मै वहाँ के हरे भरे पार्क में खूब खेला .
२०११ की पहली सुबह
7 comments:
wah! chitra sanyojan bahut sundar.
माधव बेटा को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
---------
मिल गया खुशियों का ठिकाना।
माधब बेटा आप सब को भी नए साल की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें
bahut hi sunder tasviron men kaid hua hai ye nayavarsh.... badhai ho navavarsha ki.
माधव बेटा नव वर्ष बहुत-बहुत मुबारक हो... अरे तुमने तो हमारी तरफ आना ही छोड़ दिया.....तुम भी तो हमारे परिवार में शामिल हो....
सारे चित्र अच्छे हैं..नए साल की फिर से बधाई.
______________
'पाखी की दुनिया' में 'जाड़ा भागे अंडमान' से...
-----------------------------------------------------
नए साल में बरसें ख़ुशियाँ : सरस पायस
-----------------------------------------------------
Post a Comment