आज कल बहुत ठण्ड पड़ रही है जैसा की मै दादा दादी से सुन रहा है . दादा दादी मुझे स्वेटर से लाद दे रहे है . थर्मल, , स्वेट शर्ट ,स्वेटर, जैकेट , मंकी कैप, दास्ताने , मोज़े , जूते पहना दिए जा रहे है मुझे . मै ये सब पहन कर कभी कभी एलियन लगने लगता हूँ . अभी मेरा डाइपर ख़तम हो गया था , ठण्ड में इसकी बहुत जरुरत है सो पहुच गया डाइपर लेने के लिए और पैम्पर सबसे बड़ा पैकेट लिया .

2 comments:
बढ़िया।
घुघूती बासूती
achha kiya jo daipar khreed liya .
Post a Comment