आरा में सबसे पहले मेरी दोस्ती वर्षा दीदी से हुई . वो मुझे खूब खिलाती है, प्यार करती है , बाहर घुमाने ले जाती है और अपने साथ रखती है . वर्षा दीदी पांचवे क्लास में पढ़ती है. उनको पढ़ाई में मै डिस्टर्ब भी करता हूँ . मै उनके साथ खूब खुश रहता हूँ . वैसे मै सबको मम्मी बोलता हूँ सो वर्षा दीदी को भी मम्मी कह कर पुकारता हूँ , मम्मी सुनकर वर्षा दीदी फुले नहीं समाती है . ऋतू दीदी भी मुझे बहुत प्यार करती है और मुझे माधवजी कह कर बोलती है . मुझे गोद में लेने के लिए दोनों में कम्पीटीशन होता है .
ये रही उनके साथ मेरे कुछ ख़ास पलछीन
2 comments:
तुम्हारे साथ-साथ तुम्हारी दोनों दीदियों को भी ढेर-सा प्यार!
ओंठों पर मधु-मुस्कान खिलाती शुभकामनाएँ!
नए वर्ष की नई सुबह में, महके हृदय तुम्हारा!
संयुक्ताक्षर "श्रृ" सही है या "शृ", FONT लिखने के 24 ढंग!
संपादक : "सरस पायस"
ढेर सारी शुभकामनायें.
Post a Comment