राघवभैयामेरेबड़ेपापाकेलड़केहैजोनवानगर ( नवोदयविद्यालय ) मेंरहतेहै . इनकानामबाबानेरखाहै , अबआपसमझगएहोंगेकीमेरानाममाधवक्योंऔरकैसेपडाहोगा ? राघव भैया है बहुत ही प्यारे . इनकी चर्चा हर जगह होती है , कुछ अच्छी वजहों से और कुछ बुरी वजहों से. वो बदमाश है पर बहादुर है , खतरनाक है इसलिए की लड़ना जानते है, बहुत ही चंचल है पर बच्चे ही तो है . मै तो इनके आगे कहीं नहीं ठहरता . मेरा इनके साथ बहुत अच्छा सम्बन्ध है . राघव भैया मुझे बहुत प्यार भी करते है और दुसरे खतरों से बचाते है , मेरे लिए दूसरों से दुश्मनी मोल लेते है .होली में इनके साथ अच्छा समय बिताया . खेलने , कूदने , झगडा करने , खाने , पीने और बहुत सी यादें है इनके साथ . सोचता हूँ हर साल इनसे मिलने का मौका मिलता रहे . ये रहे कुछ ख़ास पल मेरे राघव भैया के साथ
मेरा नाम माधव हूँ.. .. मेरा जन्म मंजू गीता मिश्रा होस्पीटल पटना में हुआ .आज कल मै मम्मी - पापा के साथ दिल्ली में रहता हूँ.सबका लाडला हूँ और खूब शैतानियाँ करता हूँ . इन सबको सहेज कर पापा (मृत्युंजय कुमार राय) ने ये ब्लॉग बनाया है जहां आप मेरे जहाँ को देख- पढ़ सकते है.
पापा का अपना ब्लॉग भी है - http://qsba.blogspot.com/
0 comments:
Post a Comment