Saturday, May 14, 2011
Wednesday, May 11, 2011
माधव और उसकी बाते
आज माधव स्कुल नहीं गया . कल माधव को स्कुल में दो- तीन लुज मोसन हुआ , मैडम ने आज रेस्ट करने की सलाह दी थी , सो आज माधव की छुट्टी है . वैसे घर पर माधव को कोई दिक्कत नहीं हुई है और बिलकुल स्वस्थ है .
माधव जी सुबह बोले " पापा कामूट (कम्पूटर ) गेम देखना है".Monster Truck Challenge नाम का गेम बड़े चाव से देखते है . और हर बार रेस में गोल्ड लेने की ही बात करते है . कभी कभी पूछते है " पापा गाड़ी कौन चला रहा है " . मै बोलता हूँ " माधव "
मै घर से ऑफिस के लिए निकला तो पीछे पड़ गए कि मुझे भी घूमने जाना है , रिश्वत देनी पडी , जनाब को एक डेरी मिल्क के दस रूपये वाला चोकलेट देकर फुसलाया तब जाकर ऑफिस आया .
माधव का हर लम्हा लिखने लायक है , बचपन वाकई बहुत भोला और सुंदर होता है और बच्चे भगवान का रूप होते है.
Tuesday, May 10, 2011
दीदी
रीतू दीदी आज कल मेरे साथ दिल्ली में ही है . मै उनके साथ खूब खेलता हूँ . पिछले महीने उनका जन्म दिन था जो हमने खूब धूम धाम से मनाया . ऋतू दीदी के साथ मै दिल्ली में कई जगह घुमा , जैसे कि लाल किला , अक्षरधाम मंदिर , इंडिया गेट आदि
Monday, May 9, 2011
येल्लो वीक (Yellow Week)
आज से शुरू हो रहा वीक मेरे स्कुल में येल्लो वीक (Yellow Week) है. सब कुछ येलो .


Saturday, May 7, 2011
"ठीक है "
आज कल इस शब्द का प्रयोग माधव धडल्ले से कर रहा है . हर बात के बाद "ठीक है ". अपने वाक्य को जयादा Affirmative बना रहा है . Sorry शब्द की अर्थ सीख चुके है और प्रयोग भी हो रहा है .
एक और वाक्य का माधव बहुत प्रयोग कर रहा है , वो वाक्य है " अच्छा लगता है ".
Friday, May 6, 2011
Wednesday, May 4, 2011
ततैया/बर्रे /मधुमक्खी
पडोसियो ने कई सुझाव दिया जैसे कि लोहे की चाबी डंक वाली जगह पर लगाईं जाय, केरोसीन तेल लगाया जाय . ततैया/बर्रे /मधुमक्खी के काटने पर घरेलु नुस्खे कई है पता नहीं ये कितनी प्रभावी है . पर माधव जी पांच मिनट में ठीक हो गए और हमारे लिए सबसे अच्छी बात यही थी .
आधे घंटे के बाद ततैया महाराज कमरे में फिर दिखे ,अब डंक खाने की बारी उनकी थी .
Tuesday, May 3, 2011
हेयर कटिंग
कुछ दिनों से मेरे बाल काफी बड़े हो गए थे , पापा का भी यही हाल था .लास्ट संडे को मै और पापा दोनों सैलून में हेयर कटिंग के लिए गए थे . मुंडन के बाद ये मेरा तीसरा हेयर कटिंग था. पापा ने पहले मेरे बाल कटवाए . फिर अपनी कटिंग कराई .
एक खास बात , मै अब पापा के बराबर हो गया हूँ , क्योकि मेरा बाल कटाने के पैसे , पापा के बराबर ही लगा . दोनों के कुल सत्तर रूपये लगे .

Waiting for my Turn

Wait is longer

Getting Ready for Cutting
Monday, May 2, 2011
रेड वीक
आज से शुरू हो रहा हफ्ता , मेरे स्कुल में रेड वीक (Red Week) की तरह मनाया जा रहा है . रेड वीक मतलब हर चीज रेड होनी चाहिए . हमारी ड्रेस , हमारे जुते , हमारा लंच बॉक्स , लंच ( टमाटर , फ्रूट जाम) पानी बोतल , इत्यादि .
शायद रंगों की पक्की पहचान कराने के लिए ऐसा हो रहा हो . मुझे रेड कलर की पहचान तो खूब अच्छे से है, इस अभ्यास के बाद तो रेड कलर को शायद ही भूल पाऊ.

Subscribe to:
Posts (Atom)