पिछली शनिवार को मै, मम्मी पापा के साथ चिड़ियाघर गया था . वहाँ अनेक प्रकार के पौधे और जानवर देखकर मन गदगद हो गया . बतख , नीलगाय , मकैक बन्दर , चिम्पाजी , ब्लैक बक , चिंकारा , चील , बाज , हाथी , शेर , जगुआर , लोमड़ी , लकडबग्घा, बाघ आदि . कुल 71 प्रकार के जीव जंतु भरे पड़े थे . जानवरों को देखकर मन में एक कौतुहल होता था . अब घर आकर पापा से एलीफैंट की स्टोरी सुनाने को कहता हूँ. चिड़ियाघर की यादे अभी कई दिन रहेंगी .
आइये आप भी भ्रमण कर ले
12 comments:
वाह भैया माधव !
आपने चिड़ियाघर देखा ,हमें भी तस्वीरों के माध्यम से दिखा दिया
वाह भई तो चिडियाघर गए थे आप.वैसे मैंने पटना का बोटनिकल गार्डन देखा है वहाँ भी काफी सारे जानवर देखने को मिलते हैं.
ऐसे ही मस्ती करो दोस्त:)
पेड़ की फोटो शानदार है।
शानदार फोटो ... बहुत अच्छा।
अरे माधब यह तो जानापहचाना लग रहा हे चिडिया घर, कही रोहतक वाला तो नही, फ़ोटू बहुत सुंदर लगे राम राम
माधव सबकी बात ठीक है पर ठण्डा अकेले - अकेले… हें क्या है यह सब ???
कमेन्ट्स की आप्शन अच्छी तरह दिख नही रही थी जाने लगी तो नजर पड ही गयी इसे सही करवाओ। बहुत सुन्दर तस्वीरें हैं। खुश रहो। आशीर्वाद।
aree wah zoo ghum kar aaya beta...very gud...njoy n tc.
photos bahut pyari hai...
''मिलिए रेखाओं के अप्रतिम जादूगर से.....'
बहुत सुन्दर चित्र माधव!
अच्छा लगा आपका ब्लॉग।
हम भी मिलेंगे आपसे
चिड़िया घर घूम के मज़ा आ गया...साड़ी फोटो कमाल की हैं...और कोका कोला की पूरी बोतल अकेले ही पी जाओगे...हमें नहीं दोगे क्या...
नीरज
vaah ... photo bahut saaf aur sundar aayin...madhav bete ko shubhkaamnayen.. kal Madhav bete ki yah post charchamanch par hogi .. atah aap vaha bhi aayen ..
http://charchamanch.blogspot.com
चिड़िया घर देख कर बहुत मज़ा आया होगा..बहुत सुन्दर फोटो..
http://bachhonkakona.blogspot.com/
Post a Comment