Tuesday, July 27, 2010

आल इज नॉट वेल


२५ जुलाई को आल इज वेल( Three idiots) फिल्म टी वी पर आई थी , पर उसके पहले ही माधव अन वेल (Un-well) हो गया . २३ तारीख को माधव को बुखार हो गया , मम्मी ने पारासीटामोल दिया, पर बुखार नहीं उतरा . माधव कमजोर हो गया और चेहरा छोटा पड़ गया . अगले दिन भी कोई सुधार नहीं हुआ तो मम्मी ने डाक्टर के पास जाने के लिए कहा , पापा ने थोड़ी टाल मटोल की पर मम्मी नहीं मानी . फिर मम्मी पापा के साथ माधव माडल टाउन -II, स्थित डाक्टर सुरेश बाली के पास ले गए . डाक्टर साहब ने माधव की जीभ देखनी चाही पर माधव ने नहीं दिखाई , बहुत जबरदस्ती कर डाक्टर साहब ने माधव की जीभ और गला देखा . फिर पेट देखने की बात आई , अबकी बार माधव रोने लगा और डाक्टर साहब की दी हुई चोकलेट भी फेंक दी . डाक्टर साहब ने बताया की वायरल बुखार है एक दो दिन में उतर जायेंगा .एक बात और प्रेस्क्रिप्सन स्लिप पर डाक्टर साहब में माधव का नाम पूछा और लिखा माधव गुंडा . फिर माधव का वजन हुआ , १४ किलो .

दो दिन दवा खाया तब जाकर बुखार उतरा , २५ को जब आल इज वेल( three idiots) आ रही थी तब तक माधव में सुधार हो चुका था , कल से माधव ठीक है.

एक बात और, आज कल मेरे नाना - नानी आये हुवे है . नानी मेरे लिए कई खिलोने लाई है, एक खिलोना तो बहुत सुन्दर है . नाना नानी के साथ खूब खेलता हूँ और बाहर घुमने का भी मौका मिल रहा है . नाना नानी के साथ की कुछ और बाते आगे बताउंगा , तब तक के लिए शुक्रिया.

आपका

माधव

14 comments:

सुज्ञ said...

स्वास्थय की शुभकामनाएं!!
प्रिय,
बाहर घुमने का भी मौका मिल रहा है .लेकिन बहार की चीज़ें मत खाना,ठीक,वर्ना याद है डाक्टर सुरेश बाली!!

रावेंद्रकुमार रवि said...

इस मधुर मुस्कान को किसी की नज़र ना लगे!
--
स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएँ!

शिक्षामित्र said...

बच्चे हंसें तो पूरा घर खिलखिलाता है। उनका बीमार पड़ना भी पूरे घर की हंसी छीन लेता है।

Shubham Jain said...

bahut cute photo...get well soon madhav...

M VERMA said...

स्वस्थ रहो; सानन्द रहो

Akshitaa (Pakhi) said...

जल्दी से स्वस्थ हो जाओ माधव ब्रदर..अब तो बारिश भी आ गई है.

नीरज मुसाफ़िर said...

क्या कहा? वजन 14 किलो?
बहुत कम है भाई। वजन बढाओ।

रंजन said...

mast photo madav..

get well soon!!

love

Chinmayee said...

मुझे भी बुखार आता है तो बहुत बुरा लगता है ... बहार खेलने को नहीं मिलता .... तुम दवाई ठिक से लो जल्दी अच्छे हो जाओगे... Get well soon !

संजय भास्‍कर said...

जल्दी से स्वस्थ हो जाओ

Rajesh R. Singh said...

आप बहुत जल्दी से स्वस्थ हो जाओ. इश्वर आपमें वो शक्तियाँ भरदे जिसका लाभ भविष्य में समाज और राष्ट्र को मल सके.

नीलम शर्मा 'अंशु' said...

आपकी प्याली प्याली छूलत को किसी की नजऱ न लगे, क्यूट - क्यूट बबुआ।

राज भाटिय़ा said...

बेटा जलदी से अच्छॆ हो जाओ, ओर दो चार फ़ोटू तुम भी तो खींच कर दिखाओ ना, सभी चित्र बहुत सुंदर लगे,

mamta said...

pyaare madhav aap mere blog tak aaye bahut bahut pyaar aap bahut hi pyaare hain aapko dekh kar koi bhi apani saari thakan bhul sakata hai aap hansate raho sadaa khush raho -mamta

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates