माधव का LKG का सेशन समाप्ति की ओर है . अल्फाबेट और नंबर की पढ़ाई बंद हो चुकी है . 9 March को कल्चरल प्रोग्राम है जिसमे माधव भी दो इवेंट मे भाग ले रहे है. माधव को दो गाने पर डांस मे परफोर्म करना है . पहला गाना है रियो(Rio) फिल्म का "हम है उड़ने वाले पंछी " और दुसरा गाना भी इसी फिल्म का है - "हो जाए पार्टी ! हो जाए सांबा". डांस की रिहर्सल स्कुल मे जोर शोर से चल रही है. इस महीने PTM नहीं है . १३ मार्च इस LKG सत्र का आख़िरी दिन होगा उसके बाद LKG सत्र समाप्त हो जाएगा .


0 comments:
Post a Comment