Wednesday, March 13, 2013
Sunday, March 10, 2013
ए शो बाई सुपर स्टार्स ऑफ एल के जी( A Show By Superstars of LKG)
माधव के स्कुल मे कल कल्चरल प्रोग्राम हुआ . फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना मार्च होने के चलते मेरा ऑफिस शनिवार को भी खुल रहा है . माधव के प्रोग्राम को देखने के लिए मैंने विशेष अनुरोध कर छुट्टी ली.
माधव को लेकर हम तीन बजे स्कुल पहुचे. स्कुल मे बच्चों का मेक अप किया गया . कल्चरल प्रोग्राम शाम को पांच बजे शुरू हुआ . प्रोग्राम बहुत सुन्दर और आकर्षक था . माधव ने एक Rhyme( Five Little Ducks) और एक Play ( Story of Ant & Bird) किया . इसके अलावा Grand Finale मे भी भाग लिया .
माधव को स्टेज पर एक्ट करता देख बहुत अच्छा लगा .
Friday, March 1, 2013
"हो जाए पार्टी ! हो जाए सांबा"
माधव का LKG का सेशन समाप्ति की ओर है . अल्फाबेट और नंबर की पढ़ाई बंद हो चुकी है . 9 March को कल्चरल प्रोग्राम है जिसमे माधव भी दो इवेंट मे भाग ले रहे है. माधव को दो गाने पर डांस मे परफोर्म करना है . पहला गाना है रियो(Rio) फिल्म का "हम है उड़ने वाले पंछी " और दुसरा गाना भी इसी फिल्म का है - "हो जाए पार्टी ! हो जाए सांबा". डांस की रिहर्सल स्कुल मे जोर शोर से चल रही है. इस महीने PTM नहीं है . १३ मार्च इस LKG सत्र का आख़िरी दिन होगा उसके बाद LKG सत्र समाप्त हो जाएगा .


Subscribe to:
Posts (Atom)