Thursday, May 23, 2013
Tuesday, April 23, 2013
फिंगर फंडा
कल माधव ने मुझसे अपने दोनों हाथ दिखाकर पूछा- Papa ! how many fingers in my hand ?
मैंने कहा - Ten
माधव ने कहा -wrong !
माधव ने बताया funger eight है, two thumb है .
अंगूठे (Thumb ) को अंगुली(Finger) नहीं मानते है ये मैंने माधव से कल सीखी .
फिर मैंने सोचा "पाँच उँगलियाँ मिलकर मुठ्ठी बनाती है" ऐसा बोलना गलत हो जाएगा . सही ऐसे होगा "चार उंगली और एक अंगूठा मिल कर मुठ्ठी बनाती है "
Monday, April 22, 2013
Tuesday, April 16, 2013
पापा ! मै बड़ा कब होऊँगा !
माधव जल्दी बड़ा होना चाहते है . पूछ रहे थे "पापा ! मै बड़ा कब होऊँगा ". बड़ा होने की तीन मुख्य वजह है
पहला - मुझे आपके जैसा बाइक चलाना है
दुसरा - मुझे आपके जैसी कार चलानी है
तीसरी - मुझे खुद से डोर बेल (Door Bell) बजानी है

पहला - मुझे आपके जैसा बाइक चलाना है
दुसरा - मुझे आपके जैसी कार चलानी है
तीसरी - मुझे खुद से डोर बेल (Door Bell) बजानी है

Sunday, April 14, 2013
माधव अब UKG मे
चार अप्रैल से माधव का स्कुल शुरू हो गया है . माधव अब प्रोमोट होकर UKG मे जा रहे है . क्लास टीचर का नाम स्वेता खन्ना है. दुसरी मैडम का नाम आरती दास है. UKG मे पढाई बहुत तेजी से हो रही है .
सात अप्रैल को सत्र का पहला PTM था जिसमे हमे दो घंटे तक पकाया गया . स्कुल के नियम कानून सख्त होते जा रहे है . 41 Instructions को विस्तार से बताया गया .
Thursday, April 4, 2013
पहली हवाई यात्रा
मैने कभी हवाई जहाज पर यात्रा नहीं की थी . कभी जरुरत ही नहीं पडी थी या खर्च का नाम सुन पीछे हो जाता था . पर इस बार जब होली के अवसर पर होम टाउन जाना हुआ तो रेल का टिकट नहीं हो पाया . बहुत घोड़े दौडाए और दलालो से बात चीत की पर टिकट कन्फर्म नहीं हो पाया . फिर मजबूरी मे हवाई यात्रा से घर(होम टाउन ) जाने का संयोग बना .
जब मैंने माधव को इस बारे मे बताया तो वो बहुत खुश और रोमांचित हुआ . हम एयर इंडिया की विमान संख्या को पकड़ने इंदिरा गांधी एयर पोर्ट पहुचे . एअरपोर्ट की रौनक देखते ही बनते थी . फाइव स्टार होटल के जैसा था दिल्ली एयर पोर्ट. चेक इन की फोर्मलिटी पूरी कर हम विमान मे दाखिल हुए . माधव विंडो की सीट पर बैठे . एयर होस्टेस ने आपातकाल मे क्या करना है ऐसा ही कुछ समझाया और फिर विमान उड़ गया .
दिल्ली वापसी भी हवाई यात्रा से ही हुई . पटना से गो एयर के एयर बस से .
पहली और दुसरी हवाई यात्रा की कुछ झलकिया :
Wednesday, March 13, 2013
Sunday, March 10, 2013
ए शो बाई सुपर स्टार्स ऑफ एल के जी( A Show By Superstars of LKG)
माधव के स्कुल मे कल कल्चरल प्रोग्राम हुआ . फाइनेंशियल ईयर का आखिरी महीना मार्च होने के चलते मेरा ऑफिस शनिवार को भी खुल रहा है . माधव के प्रोग्राम को देखने के लिए मैंने विशेष अनुरोध कर छुट्टी ली.
माधव को लेकर हम तीन बजे स्कुल पहुचे. स्कुल मे बच्चों का मेक अप किया गया . कल्चरल प्रोग्राम शाम को पांच बजे शुरू हुआ . प्रोग्राम बहुत सुन्दर और आकर्षक था . माधव ने एक Rhyme( Five Little Ducks) और एक Play ( Story of Ant & Bird) किया . इसके अलावा Grand Finale मे भी भाग लिया .
माधव को स्टेज पर एक्ट करता देख बहुत अच्छा लगा .
Friday, March 1, 2013
"हो जाए पार्टी ! हो जाए सांबा"
माधव का LKG का सेशन समाप्ति की ओर है . अल्फाबेट और नंबर की पढ़ाई बंद हो चुकी है . 9 March को कल्चरल प्रोग्राम है जिसमे माधव भी दो इवेंट मे भाग ले रहे है. माधव को दो गाने पर डांस मे परफोर्म करना है . पहला गाना है रियो(Rio) फिल्म का "हम है उड़ने वाले पंछी " और दुसरा गाना भी इसी फिल्म का है - "हो जाए पार्टी ! हो जाए सांबा". डांस की रिहर्सल स्कुल मे जोर शोर से चल रही है. इस महीने PTM नहीं है . १३ मार्च इस LKG सत्र का आख़िरी दिन होगा उसके बाद LKG सत्र समाप्त हो जाएगा .


Wednesday, February 27, 2013
ढिकाला की यात्रा ( Tour to Dhikala)
पिछले वीकेन्ड हम कार्बेट नेशनल पार्क गए थे . वहाँ हम फोरेस्ट रेस्ट हाउस ,ढिकाला मे रुके . रामगंगा नदी के किनारे बना फारेस्ट रेस्ट हाउस , कार्बेट नेशनल पार्क के कोर ज़ोन मे आता है और कार्बेट पार्क का सबसे महत्वपूर्ण स्थल है .
ढिकाला जोन का फ्लोरा
और फौना (Flora & Founa) लाजबाब है. पिछले साल भी हम
कार्बेट पार्क घूमने गए थे पर टाइगर के दर्शन नहीं हुए पर इस बार वनराज ने हमें
निराश नहीं किया . हमें एक नहीं बल्कि दो टाइगर दिखे . टाइगर को देख माधव बहुत खुश
हुए . टाइगर के अलावा हमने Wild Tuskar,,Spotted Deer, Hog Deer, Barking Deer, Wild Boar, ऊदबिलाव, खरगोश, चीतल, सांभर, लंगूर, नीलगाय
आदि जानवरों को भी देखा है। यहां बहने वाली नदी रामगंगा में मगरमच्छ और घरियाल भी देखे ।कार्बेट
में लगभग 600 पक्षियों की प्रजातियां पाई
जाती हैं।
नदियों , पर्वतो और ग्रास लैंड के बीच बसे ढिकाला फोरेस्ट रेस्ट हाउस की तीन दिन यात्रा अविस्मरणीय रही . यात्रा के कुछ अंश अभी , शेष आगे जारी रहेगा .....
Monday, February 11, 2013
स्मार्ट क्लास

माधव के स्कुल मे Educomp SmartClass के जरिये पढाई होती है . ब्लैक बोर्ड (दरअसल व्हाइट बोर्ड ) एक तरह से मोनीटर का काम करता है . अब स्कुल की ओर से इस स्मार्ट क्लास का यूजर आई डी और पास वर्ड बच्चों और पारेंट्स को भी दिया गया है.
स्टूडेंट और पारेंट्स का अलग अलग आई डी और पास वर्ड है .
Educomponline.com मे जाकर Log in करने के बाद ये बहुत उपयोगी प्रोडक्ट लगा. अब घर बैठे ही माधव के क्लास मे क्या हो रहा है हम भी जान लेंगे . School assignment, Teacher Notes, Attendance,Calender,Marks,Announcements,Messages etc. सबकुछ ऑनलाइन हो गया है . माधव अपने अकाउंट मे क्या कर रहे है मै ये भी देख सकता हूँ. वाकई ये कमाल की चीज है . और भी बहुत सारे Interactive फीचर है इसमें . अभी तो बस शुरुआत हुई है , आगे देखते है ये ऑनलाइन स्मार्ट क्लास क्या -क्या गुल खिलाता है .
Educomponline.com मे जाकर Log in करने के बाद ये बहुत उपयोगी प्रोडक्ट लगा. अब घर बैठे ही माधव के क्लास मे क्या हो रहा है हम भी जान लेंगे . School assignment, Teacher Notes, Attendance,Calender,Marks,Announcements,Messages etc. सबकुछ ऑनलाइन हो गया है . माधव अपने अकाउंट मे क्या कर रहे है मै ये भी देख सकता हूँ. वाकई ये कमाल की चीज है . और भी बहुत सारे Interactive फीचर है इसमें . अभी तो बस शुरुआत हुई है , आगे देखते है ये ऑनलाइन स्मार्ट क्लास क्या -क्या गुल खिलाता है .
Saturday, February 9, 2013
माधव : स्टूडेंट ऑफ द इयर
आज माधव के स्कुल मे PTM थी . माधव की क्लास टीचर ने माधव के बारे मे बहुत ही उत्साहवर्धक बाते कही . बतौर क्लास टीचर माधव पढ़ाई मे अपने क्लास मे अव्वल है . Alphabet और Number का कांसेप्ट Superb है और इनमें कही कोई दिक्कत नहीं है .आगे टीचर ने बताया कि माधव क्लास मे बहुत मेहनती है और बहुत लगन से क्लास वर्क करता है और सबसे पहले क्लास वर्क पूरा करता है . पढाई मे माधव को अपने क्लास मे सबसे टॉप ग्रेड "A" ग्रेड मिला है .

टीचर ने पढाई के अलावा भी बहुत सारी बातो पर माधव की तारीफ़ की . मसलन , माधव क्लास मे सबसे शांत और अनुशासित स्टूडेंट है , किसी से लड़ाई नहीं करता , किसी को मारता नहीं है , कोई मारता भी है तो लड़ाई नहीं करता बल्कि मैडम से बात करता है .बतौर टीचर "माधव भी Naughty है पर इससे उसका क्लास वर्क hamper नहीं होता है" . टीचर के अनुसार माधव, स्टूडेंट ऑफ द इयर(Student of the Year) है . क्लास टीचर ने बताया कि माधव मे कान्फीडेंस की थोड़ी कमी है जिस पर ध्यान देना चाहिए .
टीचर से माधव की इतनी प्रशंसा सुनकर हमारा दिल गदगद हो गया. आज महसूस हुआ कि पुत्र की सफलता पिता के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
Tuesday, February 5, 2013
Five Little Ducks
म्यूजिक मैम् की क्लास का नया पाठ जो माधव आजकल घर मे गुनगुना रहे है .
Five Little Ducks
Five little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only four little ducks came waddling back...
Four little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only three little ducks came waddling back...
Three little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only two little ducks came waddling back...
Two little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only one little duck came waddling back...
One little duck went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but no little ducks came waddling back...
No little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
and all five ducks came waddling back.
Monday, February 4, 2013
Cursive Writing
माधव के स्कुल मे इस महीने Cursive Writing सिखाने की शुरुआत हुई है . ये वाकई बहुत बढ़िया कदम है . स्टेप बाई स्टेप, पढ़ाई के साथ अन्य पहलु पर ध्यान दिया जाना , अच्छे स्कुल की पहचान है . माधव ने भी इस पहल को अच्छा रेस्पोंस दिया है . तीन दिन के अभ्यास से ही अक्षर मोती जैसे बनने लगे है . माधव की Cursive Writing को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है .
बस एक सप्ताह की मेहनत की झलक :
Thursday, January 31, 2013
स्कुल वैन की स्ट्राइक
दिल्ली पुलिस आज कल स्कुल वैन के खिलाफ बहुत सख्ती कर रही है . कायदे कानून से ना चलने वाले बहुत सारे स्कुल कैब को जब्त कर दिया गया है . बिना परमिट वाले कैब का रजिस्ट्रेसन ही कैंसिल किया जा रहा है . इसके विरोध मे स्कुल कैब एसोसिएसन ने पिछले तीन दिन से हड़ताल पर है . इस हड़ताल का असर हम पर हुआ है . माधव का स्कुल वैन पिछले तीन दिन से नहीं आ रहा है . सुबह मै माधव को स्कुल छोडता हूँ , दोपहर मे श्रीमती , स्कुल जाकर माधव को लाती है .
Sunday, January 27, 2013
माईटी राजू और कमांडोज "Mighty Raju & Commandos"

माईटी राजू(Mighty Raju) सीरीज की सारी फिल्मे मैंने और माधव ने देखी है . "Mighty Raju & Commandos" का बेसब्री से इन्तेजार है .

Complete Schedule for Mighty Raju and The Commandos
Sun, Jan 27 3:00PM |
Sun, Jan 27 6:00PM |
Mon, Jan 28 2:30PM |
Tue, Jan 29 1:00PM |
Tue, Jan 29 6:30PM |
Wed, Jan 30 5:00PM |
Thu, Jan 31 12:00PM |
Thu, Jan 31 6:00PM |
Fri, Feb 01 1:00PM |
Sat, Feb 02 5:30PM |
Saturday, January 26, 2013
Friday, January 25, 2013
स्कुल की बाते
ईद और गणतंत दिवस को लेकर माधव का स्कुल आज से तीन दिन तक बंद है. आज कही दिल्ली मे ही घूमने का प्रोग्राम बन रहा है . माधव के पिताजी(बड़े पापा ) और बड़ी मम्मी भी आज कल दिल्ली मे ही है .
माधव के स्कुल का 2013-14 का कैलेण्डर निकल चुका है .


माधव के स्कुल का 2013-14 का कैलेण्डर निकल चुका है .


Sunday, January 20, 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)