माधव के स्कुल मे आठ दिसंबर को क्रिसमस कार्निवाल है . इसकी तैयारी करीब एक महीने से चल रही है . कार्निवाल का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए फंड जुटाना है . मैंने इस कार्निवाल और इसके अच्छे उदेश्य के लिए रु २५०० का एक छोटा सहयोग दिया है .
चलते चलते -
अंततः साल का आख़िरी महीना शुरू हो गया . साल कितना जल्द बीत जाता है पता ही नहीं चलता . इस महीने के शुरू मे ही हम कानाताल , सुरकंडा देवी , मसूरी , धनौल्टी, चम्बा और ऋषीकेश घूम आये . माधव ने अपने होश मे पहली बार बर्फ (Snow) देखा और बर्फ के साथ खूब खेला . इसी यात्रा के दौरान माधव ने पहली बार गंगा मे(ऋषीकेश मे ) डुबकी लगाईं .पूरा ब्योरा अगली पोस्ट मे ...............
Christmas Carnival for Funds for Education of
Under-Privileged Children
चलते चलते -
अंततः साल का आख़िरी महीना शुरू हो गया . साल कितना जल्द बीत जाता है पता ही नहीं चलता . इस महीने के शुरू मे ही हम कानाताल , सुरकंडा देवी , मसूरी , धनौल्टी, चम्बा और ऋषीकेश घूम आये . माधव ने अपने होश मे पहली बार बर्फ (Snow) देखा और बर्फ के साथ खूब खेला . इसी यात्रा के दौरान माधव ने पहली बार गंगा मे(ऋषीकेश मे ) डुबकी लगाईं .पूरा ब्योरा अगली पोस्ट मे ...............
0 comments:
Post a Comment