कल शिव सेना के संस्थापक बाल ठाकरे का मुंबई मे निधन हो गया. पूरी मुंबई ठहर सी गई है . टीवी पर आज दिन भर बाल ठाकरे ही छाए रहे . 
मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त जुलियो रिबेरो ने कहा कि मुम्बई में आजादी के बाद से ऐसा कोई सार्वजनिक अंतिम संस्कार नहीं हुआ है.  रिबेरो ने कहा कि सभी छोटे-बड़े अंतिम संस्कार शवदाह गृहों में ही हुए हैं। ऐसा मुंबई में पहली बार हो रहा है. 





शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के अंतिम संस्कार आज  शिवाजी पार्क में हुआ.   आजादी के बाद मुंबई में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी का दाह संस्कार इस तरह सार्वजनिक रूप से किया गया .





 
 

 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
 
 
 
 


0 comments:
Post a Comment