माधव को पुतलों से बहुत डर लगता है . आप दिल्ली में किसी भी बाजार में जाओ, कपड़ो की दूकान के बाहर पुतले ही पुतले नजर आयेंगे . अभी हाल में ही हम कमला नगर शोपिंग करने गए थे . हर दूकान के बाहर पुतले ही पुतले नजर आ रहे थे . अलग अलग स्टायल के पुतले . कुछ काले तो कुछ गोरे , किसी की टाँगे नहीं है तो किसी का सर गायब , किसी के हाथ नहीं है तो किसी का धड़ गायब . माधव पुतलों से नजर बचा कर दूकान में प्रवेश करता है . जब मै माधव को पुतले दिखाता तो जनाब मुझ पर ही भड़क जाते थे .
कोल्हापुर रोड , कमला नगर दिल्ली में कुछ दुकानों के पुतले
अब इतने सारे पुतलों को देख कर डर तो लगेगा ही सो एक फन राइड हो जाए
4 comments:
बहुत सुंदर चित्र...
माधव..यही दिन तो पुतलों को डराने के हैं. वैसे कई बार कुछ पुतले ऐसे डरावने होते हैं कि मैं भी डर जाती हूँ.
बहुत सुंदर चित्र| धन्यवाद।
Website about all Sarkari and Government Jobs in Central/State Government, Universities, Public Sector Companies and Banks, jobs, vacancy, opportunity, Government, Government of India, Recruitment, State Government, Central Government Notifications, latest updates for all jobs in Government as well as private sector http://www.sarkari-career.com/
Post a Comment