Friday, April 29, 2011

पढाई के साथ स्विमिंग भी

मेरे स्कुल में आज से स्विमिंग सिखाई जा रही है . स्विमिंग के लिए जरूरी कपडे मम्मी - पापा ने कल ही खरीद लिए थे.


7 comments:

नीरज मुसाफ़िर said...

भाई फीस भी बता देते।
इधर तो नहर में सीखी है- फ्री में और बिना कपडों के।
बिना कपडों की बात किसी से बताना मत। असल में घरवाले कूट देते थे जब वे देखते थे कि कपडे गीले हैं। नहर में चोरी से जाना होता था घरवालों से बचकर।

Patali-The-Village said...

बहुत अच्छी बात है| धन्यवाद|

Kailash Sharma said...

बहुत मजा आएगा स्विमिंग करने मैं..

Saba Akbar said...

अब तक कितना सीख लिया ? :)

रंजन (Ranjan) said...

बिंदास कूद पडो... जैकेट भी लिया क्या?

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून said...

वेरी गुड. तैराक़ी जैसा कुछ भी नहीं. यह लाजवाव है.

Sushil Bakliwal said...

फिर तो आनन्द आ जाएगा....

टोपी पहनाने की कला...

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates