Friday, April 29, 2011
पढाई के साथ स्विमिंग भी
मेरे स्कुल में आज से स्विमिंग सिखाई जा रही है . स्विमिंग के लिए जरूरी कपडे मम्मी - पापा ने कल ही खरीद लिए थे.
Thursday, April 28, 2011
आज पापा स्कुल जाएगा , मै आफिस जाउंगा
माधव की आज सुबह नींद नहीं खुल रही थी . उनकी मम्मी लगातार बहला फुसला कर जगा रही थी क्योकि देर होने पर स्कुल की देरी हो जाती . काफी कोशीश के बाद जगे तो मम्मी से कहा " मै स्कुल नहीं जाऊँगा, पापा स्कुल जाएगा और मै ऑफिस जाऊँगा " .
माधव की स्कूलिंग अच्छी चल रही है . Standing line और Sleeping line बनाना सीख रहे है . दोनों शब्द कठिन है , बोलने नहीं आता है सो standing line को ऐन्गिंग लाइन और sleeping line को इपिंग लाइन बोलते है . सुनकर बड़ा अच्छा लगता है .
Standing line Sleeping line
Wednesday, April 27, 2011
Tuesday, April 19, 2011
स्टाइल में बोलने का
आज कल माधव लड़की बन गया है (बातचीत में ).
माधव जी के बोल ऐसे निकल रहे है .....
मै भी खाऊँगी
मै जाउंगी
मै खेलूंगी
मै टी वी देखूंगी
------------
------------
माधव की मम्मी सही बोलना सीखा रही है पर माधव ....
Friday, April 15, 2011
Tuesday, April 12, 2011
सोफ्टी और आइसक्रीम
गर्मी का मौसम आ गया है . बाजार में तरह तरह के कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम आ गए है.मै भी आज कल खूब इनका लुत्फ़ उठा रहा हूँ .
Monday, April 11, 2011
अन्ना हजारे जिंदाबाद
शनिवार 09/04/2011 को अन्ना हजारे की जीत को सेलेब्रेट करने मै भी इंडिया गेट गया. वहा पूरा जश्न का माहौल था . हर आदमी लोकपाल बिल पर अन्ना की जीत पर खुश था और लोगो का जोश और जूनून देखने लायक था . वर्ल्ड कप की जीत और अन्ना हजारे की जीत , अप्रैल २०११ की ये दो घटनाए ऐतिहासिक है जो लंबे समय तक याद रखी जायेंगी.अन्ना की जीत का जश्न एक ऐतिहासिक क्षण था जिसका गवाह मै भी बना .
अन्ना हजारे जिंदाबाद
इंडिया गेट पर आकार एक गेंद खरीदना तो मेरा हक है सो पापा ने हर बार की तरह मेरे अनुरोध पर एक लाल रंग की गेंद खरीद कर मुझे दी .
Sunday, April 10, 2011
सवाल शुरू
माधव के सवाल शुरू हो चुके है . पापा यहाँ पानी किसने गिराया ? , क्यों गिराया ? . पापा आप कहा गए थे ? सवाल ऐसे ऐसे की जबाब क्या दू समझ नहीं आता ?
जबाब मुझे सूझता नहीं और सवाल रोज बढ़ते जा रहे है .
Tuesday, April 5, 2011
प्री नर्सरी से नर्सरी
28 मार्च से मेरा स्कुल खुल गया है . पहले दिन स्कुल नहीं जा पाया था , कारण ,पेट खराब था . स्कुल में मेरा प्रोमोसन हो गया है , प्री नर्सरी से नर्सरी में जा रहा हूँ . स्कुल ड्रेस भी मिल गया है , किताबे भी नयी आ गयी है . स्कुल का टाइम 8.30 AM से 1 PM हो गया है . क्लास टीचर का नाम शालिनी मैम है .

नया स्कुल ड्रेस

नया स्कुल ड्रेस
Sunday, April 3, 2011
Subscribe to:
Posts (Atom)