आज दो जनवरी है, नए साल का दुसरा दिन  . दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भीषण ठण्ड की प्रकोप मे है. दिल्ली मे आज ठण्ड का पिछले ४४ साल का रिकॉर्ड टूट गया . आज दिल्ली का अधिकतम तापमान ९.८ डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो ४४ सालों का न्यूनतम है . माधव आज अपनी मम्मी के साथ आरा मे है और आठ तारीख को दिल्ली आयेंगे . आज उनका स्कुल विंटर वैकेशन का बाद खुला था और माधव absent है. खैरियत है कि ठण्ड के कारण स्कुल पांच जनवरी तक बंद हो गया है . 
Wednesday, January 2, 2013
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
 
 

 
 
 Posts
Posts
 
 
 
 
 
 
 
 

0 comments:
Post a Comment