Thursday, July 28, 2011

वायरल फीवर

माधव कल से ही वायरल बुखार से पीड़ित है . स्कुल नहीं जा रहा . बुखार के चलते कमजोर हो गया है.
माधव के बीमार होने से कुछ अच्छा नहीं लग रहा !

Friday, July 15, 2011

डलहौजी : मेरी नजर से






































Monday, July 11, 2011

दिल्ली वापस

कल(१० जुलाई ) मै डलहौजी से दिल्ली आ गया . पांच दिन की डलहौजी यात्रा में मैंने खूब मजा किया . डलहौजी, चम्बा जिले में स्थित बहुत सुंदर और स्वास्थ्यानुकूल सैरगाह है . इस उमस भरे दिन में भी वहाँ रजाई ओढकर सोना पड़ता था. बारिस तो रोज होती थी और जम कर होती थी. डलहौजी जितना हरा भरा हिल स्टेसन मम्मी पापा ने पहले नहीं देखा था . देवदार के घने जंगलो के बीच बसा डलहौजी एक साफ़ और सुंदर सहर है .

डलहौजी में मैंने गांधी चौक , सुभाष चौक, कालाटॉप, खजियार (भारत का स्वीटजरलैंड), चमेरा डैम, चमेरा लेक और रोक गार्डन(चम्बा) का भ्रमण किया .

डलहौजी से वापस दिल्ली आते समय बनीखेत के पास एक बहुत बड़ा भू स्खलन हो गया था जिसके चलते वापसी में देर हुई जिससे परेशानी का सामना करना पड़ा .

पूरा यात्रा वृतांत मै आगे बताउंगा , कुछ तस्वीरो के साथ छोड़ जाता हूँ .



खजियार



डलहौजी




Monday, July 4, 2011

आज शाम मै डलहौजी जा रहा हूँ



आज जम्मू राजधानी से मै मम्मी पापा के साथ डलहौजी (हिमाचल प्रदेश )जा रहा हूँ . वहाँ हम नों जुलाई तक रहेंगे .

पापा ये बारिस कौन करा रहा है ?

शनिवार को दिल्ली में बारिस हुई . माधव को बारिस अच्छी लगी . बहुत खुश हुआ बारिस देखकर . कुर्सी लगाकर बालकनी में बैठ गए और बहुत ही मासूमियत से पूछा - पापा ये बारिस कौन कराता है ?











Friday, July 1, 2011

स्कुल रिओपन

गर्मी की छुटी के बाद आज मेरा स्कुल खुल गया.



 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates