Tuesday, August 31, 2010

मेरा नया ड्रेस

ये मेरा नया ड्रेस है . नानी जब पिछले महीने दिल्ली आई थी तो उन्होंने ही ये ड्रेस मेरे लिया लिया था .
कैसा है ये मेरा नया ड्रेस ? स्मार्ट लग रहा हूँ ना !











Monday, August 30, 2010

सोफे पर नींद

शनिवार(28/08/2010) को भारत और लंका के बीच क्रिकेट का फ़ाइनल मैच था . मैच शुरू होते ही पापा टी वी से चिपक जाते है . मै मम्मी की बिंदी का पैकेट लेकर घूम रहा था . कभी पापा को बिंदी लगाता , कभी अपने आप को . मम्मी की बिंदी मुझे बहुत अच्छी लगती है और जब भी कभी मै मम्मी को बिंदी लगाते देखता हूँ , अपने माथे पर भी बिंदी लगवाता हूँ साथ ही साथ बिंदी का पैकेट लेकर खेलता हूँ .
अब शनिवार को पापा मैच देख रहे थे और मै बिंदी का पैकेट लेकर खेल रहा था . खेलते खेलते मै सोफे पर आकार बैठ गया और कब नींद आ गयी पता ही नहीं चला . मुझे शांत देखकर पापा की नजर मुझ पर पडी और ये तस्वीर निकल कर आयी . सच ही कहा है , सोने के लिए नींद की जरुरत है ना की बिस्तर की .



सोने के लिए नींद की जरुरत है ना की बिस्तर की




.

Friday, August 27, 2010

फिर "आल इज वेल "

आज सुबह पापा ऑफिस जाने से थोड़ा पहले टी वी देख रहे थे . आज कल दिल्ली में सड़क जाम आम बात हो गयी है , सो पापा घर से निकलने से पहले टी वी में समाचार देख दिल्ली के ट्राफिक के बारे में देख कर ही घर से निकलते है . आज वैसे मौसम खुला था और सब कुछ ठीक था . पापा टी वी बंद करने ही वाले थे की मैंने पापा से All IS WELL गाने सुनाने की फरमाइश की . पापा ने 9XM चैनल लगाया पर उस पर कोई और गाना आ रहा था , पर मुझे तो वही गाना सुनना था . ALL IS WELL मेरी लाइफ का पहला गाना है जिसे मै गाता हूँ और खूब पसंद करता हूँ . ये गाना मै कही भी सुन लू, गाने लगता हूँ . अब पापा के सामने समस्या आ गयी की कैसे मेरी फरमाइश पूरी की जाय . इसी बीच मैंने अपनी मांग पूरी होते ना देख टी वी का रिमोट उठा कर दूर फेंक दिया , तभी बलात्कार (चमत्कार ) हो गया , और टी वी पर थ्री इडियट्स का एक गाना आने लगा, Give me some sunshine , Give me some rain , मै गाने में व्यस्त हो गया और पापा की समस्या भी दूर हो गयी .

वैसे थ्री इडियट्स फिल्म एक बार फिर टी वी पर आ रही है.


.

रक्षा बंधन - 2010

इस साल से एक दिन पहले ही ऋतू दीदी और वर्षा दीदी की राखी डाक से आ गयी . राखी के दिन मम्मी ने उनकी तरफ से मुझे टीका किया , आरती उतारी ,फिर राखी बाँध दी . उसके बाद हल्दी राम के रसगुल्ले भी मिले.






Monday, August 23, 2010

DHANTENAN...............





















Tuesday, August 17, 2010

मेरी पहली शिकायत (Complain) आ गयी है

मैंने अब वो काम करना शुरू कर दिया है की जिसके चलते मेरी शिकायत मेरे मम्मी पापा के पास आने लगी है . रविवार को नमन ( मेरा दोस्त) मेरे घर आया हुआ था , खेल खेल में ही मैंने अपनी सायकिल उसके सर पर दे मारी ,उसे चोट लगी ,उसके ललाट पर लाल दाग बन गया. नमन अपने घर गया और अपने घर वालो को पूरा किस्सा सूना दिया . नमन के चाचू( लकी ) ने मेरी शिकायत मेरे पापा -मम्मी से की . पापा मम्मी ने मुझे डाट लगाई . ये मेरे खिलाफ पहला उलाहना था .




नमन ( मेरा दोस्त)

Monday, August 16, 2010

टर्टल

ये टर्टल है , ये मेरी नानी बक्सर से मेरे लिए लाइ थी . बहुत सुन्दर है ये खिलौना . पहली बार जब इसे देखा तो थोड़ा डर सा लगा था . टर्टल की गर्दन हिल रही थी , पूंछ भी घूम रही थी , साथ ही साथ उसकी पीठ पर एक डायनासोर भी बैठा था और वो भी हिल रहा था , पर धीरे धीरे डर जाता रहा और अब ये मेरा सबसे अच्छा खिलोना है .

Sunday, August 15, 2010

वन्दे मातरम



Friday, August 13, 2010

जय श्री राम

मामा के साथ कोलोनी के मंदिर गया , वहाँ जय श्री राम का उदघोष हो रहा था . पंडित जी में मेरे ललाट पर तिलक लगा दिया . तिलक बहुत ही जबरदस्त था, इतना जबरदस्त की मै भी "जय श्री राम" का उद्घोष करने लगा. मेरी मम्मी रोज भगवान की पूजा करती है उन्हें देखकर मै भी मंदिर के आगे शीश नवाता हूँ.





जय श्री राम
जय श्री राम

राम भक्त माधव





Thursday, August 12, 2010

बरसात की एक शाम

कल (11 August,2010)दिल्ली के शाम में अचानक घने बादल छाने लगे. बिलकुल घने काले काले मेघ . हवा तेज चलने लगी और आधे घंटे बाद खूब जोरदार बारिस हुई . घुमड़ते हुवे बादल देखने के लिए मै पापा मम्मी के साथ छत पर गया . क्या मस्त माहौल था . बिलकुल काले काले बादल बहुत नीचे से गुजर रहे थे. पक्षी आसमान में उड रहे थे, शायद अपने घोसलो की तरफ जा रहे थे . कबूतर , कौवे , गौरैया , मैना जैसे कई पक्षी आसमान में इधर उधर उड़ रहे थे , बहुत ही विहंगम दृश्य था .इतना नयनाभिराम दृश्य के बाद, करीब आधे घंटे के बाद खूब तेज बारिस हुई . हमें छत से नीचे आना पड़ा . टी वी खोला , बारिस के चलते डी टी एच सिग्नल नहीं ले पा रहा था . एक घंटे के बाद बारिस बंद हुई टी वी खोला , ब्रेकिंग न्यूज आ रही थी ," दिल्ली में बारिस से कोहराम ". न्यूज़ चैनल ने नायक को खलनायक बना दिया .






















बारिस में मोर को नाचते सूना और देखा होगा अब माधव का डांस भी देख ले .

Monday, August 9, 2010

नानी का उपहार

करीब दस दिन के दिल्ली प्रवास के बाद मेरे नाना नानी वापस चले गए . हजरत निजामुद्दीन से उनकी ट्रेन थी , उनको ट्रेन तक छोड़ने मै स्टेसन भी गया था . नाना नानी जब गरीब रथ में बैठे तो मै भी उनके साथ बैठ गया , अब ट्रेन छूटने की घड़ी आई तो पापा और मामा मुझे नीचे उतारने लगे , मै खूब रोया , फिर लगा की नीचे उतरना ही पडेगा तब चुप हो गया. जाते समय नानी ने मुझे आइसक्रीम खाने के लिए पैसे भी दिए .

दिल्ली प्रवास के दौरान नानी ने कमला नगर से मेरे लिए नए कपडे खरीदे . उन्होंने मेरे लिए एक सायकिल भी खरीदी, ये मुझे बहुत पसंद आयी , जिस दिन सायकिल घर आयी थी , उस दिन मै रात बारह बजे तक को सायकल चलाता रहा . बाके सारे खिलौने सायकिल के आगे फीके हो गए . जब अगले दिन मेरा दोस्त नमन और तनु मेरे घर आये , उनकी नजर सायकिल पर पडी , पर मैंने उनको सायकिल छूने भी नहीं दिया














.

Monday, August 2, 2010

नाना -नानी

इन दिनों नेरे नाना नानी मुझसे मिलने दिल्ली आये हुवे है . मेरी तो मौज हो गयी है . सुबह सुबह ही नानी मेरी मालिश करती है . नानी से पुरी बोडी की मसाज करवाता हूँ , कुछ भी बच जाय तो याद दिलाता हूँ . पीठ, पेट , पैर , हाथ .
बाहर घुमने की तो बहार आ गयी है . नानी की स्वास्थ्य कुछ ठीक नहीं है , तो नाना ने उनको सर गंगा राम हास्पिटल में चेक अप करवाया . सौभाग्य से सब कुछ ठीक ठाक है ( all is well ). पर इसी बहाने मै भी हास्पीटल घुमने गया . घुमु -घुमु की बहार आ गयी है . एक दिन हम सब नोयडा भी गए . फिर कनात प्लेस का भी चक्कर लगाया , वहां के मैकडोनाल्ड में बर्गर भी खाया . नाना नानी के साथ बहुत मजा आ रहा है .कुछ और बाते भी है जो अगले पोस्ट में बताउंगा
आपका

माधव




मेरी नाना नानी

सेंट्रल पार्क कनाट प्लेस

सेंट्रल पार्क कनाट प्लेस

सेंट्रल पार्क कनाट प्लेस

सेंट्रल पार्क कनाट प्लेस
पेट पूजा


 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates