
क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है . इंडिया ने अपना पहला मैच जीत भी लिया . ओपनिंग सेरेमोनी, मै , माधव के साथ टी वी पर देख रहा था . कई बंगलादेशी कलाकारों ने गीत संगीत प्रस्तुत किया , आखिर में कनाडा के ब्रायन एडम्स का गाना शुरू हुआ . मै अंगरेजी गानों का कोई खास शोकीन नहीं हू सो मैंने चैनल बदल दिया , माधव बाबू नाराज हो गए, तुरंत ब्रायन एडम्स का गाना लगाने की आज्ञा दी . मैंने ब्रायन एडम्स वाला गाना लगा दिया और माधव से पूछा , कुछ समझ में आ रहा है ? जबाब मिला हाँ. मैंने टी वी में ब्रायन एडम्स को दिखा कर कहा कौन है ये ? माधव ने कहा अंकल !
एक और दिलचस्प बात , माधव क्रिकेट देखने में भी रुची दिखा रहा है.
वर्ल्ड कप में अच्छे प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम शुभकामनाए.