Sunday, September 30, 2012

फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन

        माधव के स्कुल मे नवंबर मे फैंसी ड्रेस कम्पीटिशन होना है. हमने माधव के लिए तीन सब्जेक्ट( जंगल, मेट्रो रेल और रेड लाइट ) का चुनाव किया जिसमे मेट्रो रेल को स्कुल की तरफ से हरी झंडी मिली . अब माधव को मेट्रो रेल की भेष भूषा मे स्टेज पर परफोर्म करना है . माधव के लिए पांच लाइनें जो हमने बनाई है वो ये है :


I am Metro Rail
I run all around Delhi & NCR  
I am the fastest means of Transport
I help people to commute easily
I am handled by DMRC.

कम्पीटिशन की तारीख नवंबर मे है . ऊपर की लाइनें माधव ने याद तो कर ली है पर कुछ शब्द जैसे   around, fastest, Handled की  Pronunciation गलत हो रही है . क्या इन लाइनों मे कुछ बदलाव हो सकता है ?

Thursday, September 27, 2012

माधव का इंटरव्यू

अगस्त की बीमारी से माधव अब उबर चुके है. स्वास्थ्य दिन पर दिन ठीक हो रहा है , वजन भी बढ़ रहा है. कुल मिला जुलाकर सुखद सन्देश है . एक दिन माधव के स्कुल गया था . इनकी दोनों मैडम  अनुराधा मैडम  और लीलू मैडम  से मिला  . माधव पर चर्चा की . सब ठीक ठाक  है.

कल मैंने माधव का इंटरव्यू  किया , उसके कुछ अंश पेश है
१. सवाल - आपका नाम -
     माधव- माधव राय
२. सवाल -आप कहा रहते है
    माधव -  दिल्ली
३. सवाल - स्कुल का नाम
     माधव - मोंट फोर्ट सीनियर सेकेंदरी स्कुल , अशोक विहार दिल्ली
४. सवाल - आप अपनी फैमिली के बारे के कुछ बताए
    माधव - मेरी फैमिली मे मम्मी है ,पापा है .बाकी मेरे दो भाई है राघव    
                 भैया और अनुष . दो दीदी है - वर्षा दीदी और ऋतू दीदी .बाकी   
                  लोग भी है जैसे बाबा , माई, बुआ , नाना ,नानी , मामा
५. सवाल - आपको मम्मी पापा के अलावा और किन लोगों से ज्यादा 
                 लगाव है.
    माधव - सभी से है पर खास लगाव है मामा से, अनुष से ,ऋतू दीदी से
६. सवाल - आपको खाने मे क्या पसंद है
    माधव- चावल दाल,मैगी 
७.सवाल -आपका पसंदीदा  फल
   माधव- केला
८. सवाल - पसंदीदा मिठाई
   माधव- लड्डू
९. सवाल - पसंदीदा रेस्तरां
  माधव - मैकडोनाल्ड
१०. सवाल - आपका पसदीदा घूमने की जगह
   माधव - दिल्ली मे - इंडिया गेट , रेल म्यूजियम  
                दिल्ली से बाहर -डलहौजी , जिम कार्बेट
११.सवाल - आपके  कुछ शौक भी है ?
      माधव - जी हाँ , मुझे स्विम्मिंग बहुत पसंद है .
१२.सवाल - आपको मम्मी ज्यादा प्यार करती है या पापा ?
       माधव- दोनों
१३. सवाल - पसंदीदा टी वी प्रोग्राम
      माधव - छोटा भीम 
१४. सवाल - पसंदीदा खिलौना 
      माधव - कोई भी ऑटोमोबाइल (जैसे कार जीप , बाइक)
१५. सवाल - फेवरेट फिल्म 
     माधव - कार (CARS)

अगला भाग जारी है ......... 

Saturday, September 22, 2012

बर्फी

पिछले दिनों हमने बर्फी फिल्म देखी . माधव भी साथ गया था  , पहली बार उनका भी टिकट लगा . बर्फी दार्जिलिंग  की कहानी थी . मैं अपनी शादी के बाद दार्जिलिंग घूमने गया था . बहुत ही सुंदर शहर है . फिल्म में   दार्जिलिंग  के  दृश्य , टॉय ट्रेन और चाय के बागान देख कर दार्जिलिंग की यादें ताजा हो गयी .

बर्फी अच्छी फिल्म थी . माधव ने भी फिल्म बहुत चाव से देखी.  


Friday, September 21, 2012

दिल्ली के स्कूलों का सर्वे




 
कल हिन्दुस्तान टाइम्स अखबार में दिल्ली के स्कूलों का एक  सर्वे  आया था . दिल्ली के टॉप स्कूलों का रैंक दिया हुआ था  . सर्वे (HT-C Fore) एच टी -सी फोर ने मिलकर किया है . माधव का स्कुल ,(मोंट फोर्ट स्कुल , अशोक विहार ) नोर्थ दिल्ली ज़ोन में दूसरे नंबर पर है .
 दिल्ली और एन सी आर के टॉप -२०  स्कुल में मोंट फोर्ट का नंबर 15 वा है . 









































Thursday, September 20, 2012

भारत बंद

 रिटेल  मे एफ डी ई को  मंजूरी , डीजल के दामों मे बढ़ोतरी और  सिलेंडरों  के कैप के चलते समूचे बिपक्ष ने आज भारत बंद का आह्वान किया है , सो माधव का स्कुल भी आज बंद है . 

Friday, September 14, 2012

मैं हिन्दी हूं

Thursday, September 13, 2012

लगन

माधव की पढ़ाई की लगन को देख मै आश्चर्य मे हूं. पिछले महीने की बीमारी से उबरने के बाद , माधव मे पढ़ाई की लगन को लेकर  जबरदस्त इजाफा हुआ है . स्कुल होम वर्क की  चिंता मम्मी से ज्यादा माधव को होती है. स्कुल से आते ही होम वर्क और रात मे सोने से पहले तक होम वर्क चलता रहता है . ड्राइंग का शौक इतना कि बस कि पूछो मत . मै तो ड्राइंग मे जीरो था लगता है अपनी मम्मी से ये गुण लिया है . 











Sunday, September 2, 2012

अगस्त ,२०१२

माधव के ब्लॉग पर कई दिन बाद आया हूं . आख़िरी पोस्ट 31 जुलाई,2012, को डाली थी . अगस्त महीने मे एक भी पोस्ट नहीं डाल पाया. बहुत दिन बाद ऐसा हुआ है कि पुरे महीने एक भी पोस्ट नहीं डाली . 

अगस्त महीना बहुत व्यस्त था . कई पारिवारिक लोग तमाम कारणों से हमारे बीच रहे . बीस अगस्त से माधव की तबीयत खराब हुई . पेट दर्द और बुखार से बेटे का बहुत बुरा हाल था . उल्टी , दस्त ,बुखार, पेट दर्द और भूख गायब .   दो डाक्टरों से इलाज हुआ .पर  कष्ट दस दिन से ज्यादा चला . इलाज अभी भी चल रहा है. बुखार के चलते बीस अगस्त से  अठाईस अगस्त तक स्कुल भी नहीं जा सके. अब माधव को  कुछ आराम हुआ है पर जबरदस्त कमजोरी है . 

अपने पुत्र को तकलीफ और दर्द मे देखना, इंसान के लिए सबसे बड़ा दुखद क्षण होता है .मै नहीं चाहूँगा कि   पिछले  दस -बारह दिन जैसे दिन मेरे लाइफ मे फिर कभी आये . पिछले दस-बारह दिन ,मै कभी याद नहीं करूँगा .   




माधव की एक तस्वीर (जुलाई 2012)
 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates