पिछले वीकेन्ड हम कार्बेट नेशनल पार्क गए थे . वहाँ हम फोरेस्ट रेस्ट हाउस ,ढिकाला मे रुके . रामगंगा नदी के किनारे बना फारेस्ट रेस्ट हाउस , कार्बेट नेशनल पार्क के कोर ज़ोन मे आता है और कार्बेट पार्क का सबसे महत्वपूर्ण स्थल है .
ढिकाला जोन का फ्लोरा
और फौना (Flora & Founa) लाजबाब है. पिछले साल भी हम
कार्बेट पार्क घूमने गए थे पर टाइगर के दर्शन नहीं हुए पर इस बार वनराज ने हमें
निराश नहीं किया . हमें एक नहीं बल्कि दो टाइगर दिखे . टाइगर को देख माधव बहुत खुश
हुए . टाइगर के अलावा हमने Wild Tuskar,,Spotted Deer, Hog Deer, Barking Deer, Wild Boar, ऊदबिलाव, खरगोश, चीतल, सांभर, लंगूर, नीलगाय
आदि जानवरों को भी देखा है। यहां बहने वाली नदी रामगंगा में मगरमच्छ और घरियाल भी देखे ।कार्बेट
में लगभग 600 पक्षियों की प्रजातियां पाई
जाती हैं।
नदियों , पर्वतो और ग्रास लैंड के बीच बसे ढिकाला फोरेस्ट रेस्ट हाउस की तीन दिन यात्रा अविस्मरणीय रही . यात्रा के कुछ अंश अभी , शेष आगे जारी रहेगा .....