Wednesday, February 27, 2013

ढिकाला की यात्रा ( Tour to Dhikala)

पिछले वीकेन्ड हम कार्बेट नेशनल पार्क गए थे . वहाँ हम फोरेस्ट रेस्ट हाउस ,ढिकाला मे रुके . रामगंगा नदी के किनारे बना फारेस्ट रेस्ट हाउस ,  कार्बेट नेशनल पार्क के कोर ज़ोन मे आता है और कार्बेट पार्क का सबसे महत्वपूर्ण स्थल है . 

ढिकाला जोन का फ्लोरा और फौना (Flora & Founa) लाजबाब है.   पिछले साल भी हम कार्बेट पार्क घूमने गए थे पर टाइगर के दर्शन नहीं हुए पर इस बार वनराज ने हमें निराश नहीं किया . हमें एक नहीं बल्कि दो टाइगर दिखे . टाइगर को देख माधव बहुत खुश हुए . टाइगर के अलावा हमने Wild Tuskar,,Spotted Deer, Hog Deer, Barking Deer, Wild Boar,  ऊदबिलाव, खरगोश, चीतल, सांभर, लंगूर, नीलगाय आदि जानवरों को भी देखा है। यहां बहने वाली नदी रामगंगा  में मगरमच्छ और घरियाल भी देखे ।कार्बेट में लगभग 600 पक्षियों की प्रजातियां पाई जाती हैं।

नदियों , पर्वतो और ग्रास लैंड के बीच बसे ढिकाला फोरेस्ट रेस्ट हाउस की तीन दिन यात्रा अविस्मरणीय रही . यात्रा के कुछ अंश अभी , शेष आगे जारी रहेगा .....
















Monday, February 11, 2013

स्मार्ट क्लास



माधव के स्कुल मे  Educomp SmartClass के जरिये पढाई होती है . ब्लैक बोर्ड (दरअसल व्हाइट बोर्ड ) एक तरह से मोनीटर का काम करता है .  अब स्कुल की ओर से इस स्मार्ट क्लास का यूजर आई डी और पास वर्ड बच्चों और पारेंट्स को भी दिया गया है. स्टूडेंट और पारेंट्स का अलग अलग आई डी और पास वर्ड है .

                            Educomponline.com मे जाकर Log in करने के बाद ये बहुत उपयोगी  प्रोडक्ट लगा. अब घर बैठे ही माधव के क्लास मे क्या हो रहा है हम भी जान लेंगे . School assignment, Teacher Notes, Attendance,Calender,Marks,Announcements,Messages etc. सबकुछ ऑनलाइन हो गया है . माधव अपने अकाउंट मे क्या कर रहे है मै ये भी देख सकता हूँ.  वाकई ये कमाल की चीज है . और भी बहुत सारे Interactive   फीचर है इसमें . अभी तो बस शुरुआत हुई है , आगे देखते है ये ऑनलाइन स्मार्ट क्लास क्या -क्या गुल खिलाता है  . 








Saturday, February 9, 2013

माधव : स्टूडेंट ऑफ द इयर

ज माधव के स्कुल मे PTM थी . माधव की क्लास टीचर ने माधव के बारे मे बहुत ही उत्साहवर्धक बाते कही . बतौर क्लास टीचर माधव पढ़ाई मे अपने क्लास मे अव्वल है . Alphabet और Number  का कांसेप्ट Superb  है और इनमें कही कोई दिक्कत नहीं है .आगे टीचर ने बताया कि माधव क्लास मे बहुत मेहनती है और बहुत लगन से क्लास वर्क करता है और सबसे पहले क्लास वर्क पूरा करता है . पढाई मे  माधव को अपने क्लास मे सबसे टॉप ग्रेड  "A" ग्रेड मिला है . 



टीचर ने पढाई के अलावा भी बहुत सारी बातो पर माधव की  तारीफ़ की . मसलन , माधव क्लास मे सबसे शांत और अनुशासित स्टूडेंट है , किसी से लड़ाई नहीं करता , किसी को मारता नहीं है , कोई मारता भी है तो लड़ाई नहीं करता बल्कि मैडम से बात करता है .बतौर टीचर "माधव भी Naughty है पर इससे उसका क्लास वर्क hamper नहीं होता है" . टीचर के अनुसार माधव, स्टूडेंट ऑफ द इयर(Student of the Year) है .  क्लास टीचर ने बताया कि माधव मे कान्फीडेंस की थोड़ी कमी है जिस पर ध्यान देना चाहिए . 

                     टीचर से माधव की इतनी प्रशंसा सुनकर हमारा दिल गदगद हो गया. आज महसूस हुआ कि पुत्र की सफलता पिता के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. 


Tuesday, February 5, 2013

Five Little Ducks


म्यूजिक मैम् की क्लास का नया पाठ जो माधव आजकल घर मे गुनगुना रहे है . 

Five Little Ducks


Five little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only four little ducks came waddling back...

Four little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only three little ducks came waddling back...

Three little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only two little ducks came waddling back...

Two little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but only one little duck came waddling back...

One little duck went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
but no little ducks came waddling back...

No little ducks went out one day
Over the hills and far away
Mama duck said, "Quack, quack, quack, quack,"
and all five ducks came waddling back.

Monday, February 4, 2013

Cursive Writing

माधव के स्कुल मे इस महीने Cursive Writing सिखाने की शुरुआत हुई है . ये वाकई बहुत बढ़िया कदम है . स्टेप बाई स्टेप,   पढ़ाई के साथ अन्य  पहलु पर ध्यान दिया जाना , अच्छे स्कुल की पहचान है . माधव ने भी  इस पहल को अच्छा रेस्पोंस दिया है . तीन दिन के अभ्यास से ही अक्षर मोती जैसे बनने लगे है . माधव की Cursive Writing को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है .  
बस एक सप्ताह की मेहनत की झलक : 











 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates