माधव का स्कुल Summer Vacation के बाद आज खुलने वाला था . पर प्रचंड उच्च तापमान और असहय मौसमी माहौल (Due to High Temperature and Extreme Hot Weather Conditions In Delhi ) के चलते दिल्ली सरकार ने दिल्ली के स्कूलों को आठ जुलाई तक बंद रखने को कहा है .
पूरा समर वैकेसन हम कही गए नही, दिल्ली में ही थोड़ा बहुत भ्रमण किया . एक साथ इतनी छुट्टियों से माधव भी बोर हो गया था और स्कुल जाने की बात कर रहा था . पर भीषण गर्मी के चलते स्कुल खुल नहीं पाया .
स्कुल खुला नहीं ! अब पूरी ऊर्जा पापा -मम्मी को परेशान करने में लगा रखा है . कभी टीवी देखना है ! कभी कंप्यूटर ! रोटी ,सब्जी, दलिया , बादाम , दूध अच्छा नहीं लगता पर मैगी की प्लेट दो मिनट में साफ़ .दूध पीने को बोलना मतलब दुश्मनी !
खैर , शायद बचपन में हम सभी ऐसे ही थे , फिर माधव क्यों नहीं ?
माधव के स्कुल के वेबसाइट से लिया गया नोटिस
0 comments:
Post a Comment