Tuesday, January 10, 2012

मिशन एडमिसन



माधव के प्ले  स्कुल की छुट्टी चल रही है. जनाब की मौज है पर मेरी नहीं . फुल टाइम स्कुल मे  एडमिसन के लिए खूब दौड़ भाग कर रहा हूँ . दिल्ली में हर स्कुल का अलग अलग नियम कानून है . कोई नर्सरी (Nursery) में एडमिसन लेता है तो कोई प्रेप(Preparatory) में . नर्सरी की योग्यता है(Age 3 +) तो प्रेप की (Age-4+) . माधव के लिए प्रेप में कोशिश कर रहा हूँ . अपने इलाके के कुछ अच्छे स्कूलों के फार्म लाया हूँ , १६ जनवरी तक जमा भी करा दूंगा .


स्कुल की लिस्ट -

सेंट जेवियर , राज निवास
सेंट कोलंबस , गोल मार्केट
मोंट फोर्ट स्कुल , अशोक विहार
कुलाची हंसराज , अशोक विहार
सेंट मार्गरेट , देरावाल नगर
सृजन पब्लिक स्कुल , Model Town
Rosary School, Radio Colony,

देखता हूँ कि माधव कि किस्मत उसे किस स्कुल में लेकर जाती है .

4 comments:

Akshitaa (Pakhi) said...

जल्दी से माधव का किसी अच्छे स्कूल में एडमिशन हो जाये...हम तो यही चाहेंगें.

रंजन (Ranjan) said...

बहुत मुश्किल है राह नर्सरी कि... आदि के एडमिशन के लिए उसकी मम्मा भी काफी भाग दौड कर रही है...

पूरी प्रक्रिया बहुत बायस है... एलुमनी के नंबर, पहले बच्चे के नंबर, लडकी ने नंबर... सिबलिंग के नंबर.... अगर माँ बाप किसी स्कूल में नहीं पढ़े तो इसका मतलब है बच्चा भी नहीं पढ़ सकता...

Mrityunjay Kumar Rai said...

@ रंजन

आपसे पूरी तरह सहमत . पर उपाय भी तो नहीं है .

yanmaneee said...

kyrie 6
nike outlet
jordan retro
kyrie shoes
goyard bags
paul george shoes
off white hoodie
louboutin
curry shoes
balenciaga trainers

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates