Sunday, October 28, 2012

फंडामेंटल्स ऑफ एनर्जी


kidsमाधव इन दिनों एनर्जी पर शोध कर रहे है . मैंने माधव हमेशा बताया है कि हमारे शरीर को एनर्जी की जरूरत होती है जो खाने से मिलती है . फिर मैंने बताया कि अच्छी चीजे खाने से ही एनर्जी मिलती है जैसे फल , दूध , सब्जी , दाल, रोटी  . मैंने ये भी बात बतायी कि चिप्स , चाकलेट ,कुरकुरे ,क्रेक्स गंदी चीजे है और इन्हें खाने से दांत और पेट मे कीड़े आते  है .


अब माधव एनर्जी से जुडी हार बात जानना चाह रहे है , मसलन:

पापा एनर्जी किस रंग की होती है ?
एनर्जी कैसे आती है फिर खत्म क्यों हो जाती है ?
एनर्जी हमें दिखती क्यों नहीं है ?



फिर चिप्स और कुरकुरे के बारे मे सवाल कुछ ऐसे होते है:

कीडों को चिप्स और कुरकुरे ही  क्यों पसंद है ?
जब चिप्स और चाकलेट खाने से कीड़े आते है तो अंकल अपनी दूकान मे क्यों रखते है ?


1 comments:

संगीता पुरी said...

जिज्ञासु होना ही चाहिए बच्‍चों को ..

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates