Monday, September 27, 2010

मुझे पढ़ाई करनी है


"मुझे पढ़ाई करनी है" आज माधव ने सुबह उठकर यही बात कही है . सुनकर मन गदगद हो गया , साथ ही एक आश्चर्य भी हुआ , आज की पीढ़ी के बच्चे कितने तेज और आगे है . माधव को जो सीखाया जा रहा है , बहुत मन से फोलो कर रहा है . खुद से किताब उठा लाता है और पढाने के लिए कहता है. जहां कही भी लिखा हुआ देखता है , उसमे अपना A, B,C,D ढूंढने लगता है . आज के अखबार, Times of India में SOTC का एक फूल पेज का विज्ञापन आया है , A,B,C,D के अंदाज में विज्ञापन है , माधव ने इस चीज को नोटिस किया .सच ही कहा है आगे की पीढ़ी हमेशा पिछली पीढ़ी से एक कदम आगे होती है पर माधव तो मुझे कई कदम आगे दिख रहा है !

वैसे आज का ये विज्ञापन भी कमाल का है , A- Amsterdem B- Bangkok C-Cairo, D-Dubai................Z-Zurikh. ९९ डालर में कही भी घूम लो , कमाल की बात है !

thanx

Mrityunjay Kumar Rai


12 comments:

Sunil Kumar said...

अच्छी शिक्षा प्रणाली पसंद आयी

Sunil Kumar said...

अच्छी शिक्षा प्रणाली पसंद आयी

समयचक्र said...

वाह वाह 99 रुपयों में सारी दुनिया घूम लो .... माधवजी आप तो पढ़ाई करिए ९९ के फेर में पड़िए....

Unknown said...

पुत के पाँव पालने में ही नजर आने लगते है

Unknown said...

खूब पढ़ाई करो, आशीर्वाद

शिक्षामित्र said...

सहज गति से आगे बढ़ने दीजिए। उसका प्रारब्ध तय करने का अधिकार हमको-आपको नहीं है।

Ranjan said...

badhiyaa.. mast he..

Urmi said...

अच्छी तरह से खूब मन लगाकर पढ़ाई करो!

वीना श्रीवास्तव said...

99 का फेर ही ऐसा है...क्या किया जाए

deepti sharma said...

bahut achha pasand aaya
or blog par aane ko aabhar
yuhi margdarsan karte rahe
dhanyvad

दिगम्बर नासवा said...

तो माधव का अक्षर ज्ञान शुरू .... बहुत अच्छी बात है ... शुभकामनाएँ .......

Shubham Jain said...

maan laga kar pahna madhav...

shubhkamnaye.

 
Copyright © माधव. All rights reserved.
Blogger template created by Templates Block Designed by Santhosh
Distribution by New Blogger Templates